यास तो गुजर गया, तबाही देखते रहे, खौफ के 24 घंटे, जब पहली बार दीघा से टकराई थी समुद्र की लहरें
Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा से यास चक्रवात गुजर चुका है. अपने पीछे यास चक्रवात तबाही का मंजर छोड़ गया है. आज भी बंगाल के दीघा में यास चक्रवात के गुजरने के बाद हर तरफ बर्बादी है. यास चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल, ओड़िशा से लेकर बिहार और झारखंड में भी प्रभाव पड़ा है.
Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा से यास चक्रवात गुजर चुका है. अपने पीछे यास चक्रवात तबाही का मंजर छोड़ गया है. आज भी बंगाल के दीघा में यास चक्रवात के गुजरने के बाद हर तरफ बर्बादी है. यास चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल, ओड़िशा से लेकर बिहार और झारखंड में भी प्रभाव पड़ा है. यास चक्रवात के कारण दीघा में 26 मई की सुबह से ही समुद्र की लहरें ऊंची-ऊंची उठी थी. इसके कारण दीघा शहर के दो किलोमीटर के अंदर तक समुद्र की पानी भर गया था. आज भी पश्चिम बंगाल के दीघा के लोगों को 26 मई की सुबह का खौफनाक मंजर याद आता है.