Aligarh Heavy Rain: खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

Aligarh Heavy Rain: अलीगढ़ में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. जिससे अलीगढ़ के आधा दर्जन गांव में पानी घुस गया है. यहां रहने वाले ग्रामीण गांव में पानी घुसने से परेशान है. किसानों की फसलें और सब्जियां नष्ट हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 9:38 PM
an image

Aligarh Heavy Rain: अलीगढ़ में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. जिससे अलीगढ़ के आधा दर्जन गांव में पानी घुस गया है. यहां रहने वाले ग्रामीण गांव में पानी घुसने से परेशान है. किसानों की फसलें और सब्जियां नष्ट हो गई है. वही खेतों में पानी घुसने से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही ग्रामीणों के लिए पशुओं के चारे की समस्या आ रही है, हालांकि प्रशासनिक अधिकारी जल स्तर का निरीक्षण और बाढ़ चौकी को देखकर लौट जाते हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल रही है. हालांकि ग्रामीणों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात करते हैं, लेकिन उनके पशुओं के रहने और चारे का कोई इंतजाम नहीं है.

Exit mobile version