Year Ender 2020: चेहरे जो कह गए अलविदा… इस साल राजनीति-सिनेमा से जुड़े इन शख्सियतों का निधन

Year Ender 2020: कुछ दिनों बाद साल 2020 यादों में सिमट जाएगा. इस साल कई शख्सियतों ने हमसे हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया. इसमें राजनीति, सिनेमा जगत के नामी चेहरे शामिल रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 4:11 PM

Year Ender 2020: इस साल राजनीति और सिनेमा से जुड़े इन चेहरों का निधन | Prabhat Khabar

Year Ender 2020: कुछ दिनों बाद साल 2020 यादों में सिमट जाएगा. इस साल कई शख्सियतों ने हमसे हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया. इसमें राजनीति, सिनेमा जगत के नामी चेहरे शामिल रहे. बड़ी बात यह है कि कोई भी वक्त अच्छा या खराब नहीं होता है. उससे पड़ने वाले प्रभाव अच्छे और खराब होते हैं. साल 2020 कई मायनों में हमारे लिए खास रहा. इस साल पूरी दुनिया थम गई और वजह बना कोरोना वायरस. एक साल हो गए हैं और कोरोना वायरस को लेकर वैक्सीन पर काम जारी है. वहीं, कई नामचीन चेहरे हमसे अलविदा कहकर चले गए. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version