Gorakhpur News: गोरखपुर में योगी ने लगाया जनता दरबार और बच्चों को कराया अन्नप्राशन

Gorakhpur News: गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम को गोरखपुर पहुंचे. रविवार की सुबह मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 3:16 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम को गोरखपुर पहुंचे. रविवार की सुबह मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. मुख्यमंत्री एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया की उनकी समस्या का हर संभव निराकरण होगा. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को फरियादियों के मामले का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश भी दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक 7 माह की बच्ची का अन्नप्राशन भी कराया उसे गोद में उठाकर खूब प्यार जताया. मुख्यमंत्री का बाल प्रेम देखकर सबके चेहरे पर खुशी नजर आई.

Exit mobile version