वैसे तो दोस्ती का कोई खास दिन नहीं होता. जिंदगी का ज्यादा हिस्सा दोस्तों के साथ ही बीतता है. लेकिन फिर भी, दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिये अगस्त का पहला रविवार तय किया गया है. इस बार कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लगा है. बाहर घूमने पर पाबंदी है. युवा दोस्तों के साथ घूमने नहीं जा सकते. चिलआउट नहीं कर सकते.
ऐसे में इस साल का फ्रेंडशिप कैसे मनाएंगे. ये बता रहे हैं झारखंड के युवा लड़के और लड़कियां. आप भी देखिये कि, उनका क्या प्लान है. आप भी आइडिया ले सकते हैं और शरीक भी हो सकते हैं फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन में.
Posted By- Suraj Kumar Thakur