मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन नहीं रहे, अमेरिका के अस्पताल में ली आखिरी सांस
देश के महान तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है. वो गंभीर हालत में वो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
Zakir Hussain Passed Away: देश के महान तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है. वो गंभीर हालत में वो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती हैं. जाकिर हुसैन उच्च कोटि के तबला वादक हैं. तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन को भारत सरकार ने भी पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा है. जाकिर हुसैन को केवल 37 साल की उम्र में 1988 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उसके बाद 2002 में संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण का पुरस्कार दिया गया था. 22 मार्च 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. जाकिर हुसैन को 1992 और 2009 में संगीत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था.