17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के 15 देशों की सीमा की रक्षा महिलाओं के हाथ

यह मिथक टूट रहा कि महिला बड़े मंत्रालयों की जिम्मेवारी नहीं संभाल सकती निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाकर भारत दुनिया के उन 15 देशों में शामिल हो गया है, जहां वर्तमान में महिला रक्षा मंत्री हैं. हालांकि भारत में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने रक्षा मंत्रालय की कमान खुद संभाली थी. श्रीलंका में […]

यह मिथक टूट रहा कि महिला बड़े मंत्रालयों की जिम्मेवारी नहीं संभाल सकती
निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाकर भारत दुनिया के उन 15 देशों में शामिल हो गया है, जहां वर्तमान में महिला रक्षा मंत्री हैं. हालांकि भारत में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने रक्षा मंत्रालय की कमान खुद संभाली थी. श्रीलंका में करीब 20 साल तक भंडारनायको को रक्षा मंत्री बनाया गया था. इनके अलावा पहले भी कई दफा महिलाओं ने अपने देश की रक्षा की जिम्मेदारी बतौर मंत्री निभायी.
इस कड़ी में वर्तमान में फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, निकारागुआ, केन्या, अल्बानिया, नॉर्वे और बॉस्निया और हर्जेगोविना सहित दुनियाभर के करीब 15 देशों में रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी महिला के हाथों में है. इनमें भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी शामिल है. नीदरलैंड में जेएस प्लैसचार्ट को देश की रक्षा का भार मिला हुआ है. वह 2012 से यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं. केन्या में आर ओमामो रक्षा मंत्री हैं. अल्बानिया में वहां एक महिला मंत्री एम कोढेली रक्षा मंत्री का पद संभाल रही हैं. वह तीन सालों से इस देश की रक्षा मंत्री हैं.
नार्वे की रक्षा मंत्री एनएमई सोर्रडिया भी महिला हैं. सोर्रडिया तीन सालो से यह पद संभाल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की रक्षा मंत्री भी महिला है. वहां देश की रक्षा मैरिस प्याने के पास है. स्पेन में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी वहां की महिला नेता एमडी कॉस्पेडल संभाल रही हैं.
वह इस पद पर पिछले एक साल हैं. स्लोवेनिया में यूरोपीय देश स्लोवेनिया में एंद्रेजा कटिक के पास देश की सुरक्षा का जिम्मा है. हाल ही में ईराक के एर्बिल शहर में आइएसएस लड़ाकों से लड़ने के लिए देश की सेना को लगाने आदेश देनेवाली रक्षा मंत्री वही हैं.
स्पेन में मारिया डोलोरेस रक्षा मंत्री हैं. उन्हें प्रधानमंत्री मारियानो राजॉय ने नवंबर 2016 में यह जिम्मेदारी सौंपी. मारिया डोलोरेस दि कोस्पेदाल सत्तारूढ़ पीपुल्स पार्टी की सेक्रेटरी जनरल भी रहीं.
जापान में टोमोमी इनाडा ने यह जिम्मेदारी संभाली. हालांकि उन्हें 2017 में शांति रक्षा अभियानों से सेना के दस्तावेजों को छिपाने के आरोपों में इस्तीफा देना पड़ा.
इन बड़े देशों में रक्षा मंत्री का दायित्व महिलाएं संभाल रहीं
फ्रांस
फ्रांस में फ्लोरेंस पार्ली यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं और बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. राष्ट्रपति इमैनुअल मैकरॉन की सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप में एक मंत्री के हटने बाद फ्लोरेंस को यह दायित्व मिला.
इटली
यहां पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री रॉबर्टा पिनोट्टी रक्षा मंत्री का पद संभाल रही हैं. उन्हें 2014 में यह जिम्मेदारी मिली. उनका रक्षा मंत्री के रूप में प्रदर्शन बेहतर माना जाता है. उन्हें कद्दावर नेत्री के रूप में जाना जाता है.
बांग्लादेश
शेख हसीना अपने देश की प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ रक्षा मंत्री का भी दायित्व संभाल रही हैं. बांग्लादेश में चार दशक से अधिक के राजनीतिक सफर में ताकतवर राजनीतिक शख्सियत हैं.
जर्मनी
जर्मनी ने अपने शासन के इतिहास में पहली बार 2013 में एक महिला, ओजोला फर्द वॉन लायेन को रक्षा मंत्री बनाया, जो दायित्व संभाल रही हैं. इससे पहले वह श्रम तथा महिला और बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें