Loading election data...

रविवार को होगी विश्वकर्मा पूजा, 12.54 बजे तक मुहूर्त

भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को होगी. इस मौके पर शहर में जगह-जगह उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी. कारखानों में भी झांकियां सजाकर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए रेलवे परिक्षेत्र सहित शहर के औद्योगिक क्षेत्र में पूजा पंडाल बनाने का काम पूरा हाे गया है. शहर के विभिन्न स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 7:27 AM
भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को होगी. इस मौके पर शहर में जगह-जगह उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी. कारखानों में भी झांकियां सजाकर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए रेलवे परिक्षेत्र सहित शहर के औद्योगिक क्षेत्र में पूजा पंडाल बनाने का काम पूरा हाे गया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमाओं को स्थापित कर विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी. आश्विन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. रविवार के दिन ही विश्वकर्मा पूजा का संयोग शुभ फलदायी है.
पंचांग के मुताबिक दिन के 12 बजकर 54 मिनट तक शुभ मुहूर्त है इस दौरान आप पूजा कर सकते हैं. रविवार को लौह मशीनरी, संयंत्रों, उपकरणों व वाहन आदि की पूजा होगी. आचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा को देव शिल्पी माना गया है. शास्त्रगत मान्यताओं के आधार पर सृष्टि की संरचनात्मक वस्तुओं की रचना भगवान विश्वकर्मा ने की है. भगवान विश्वकर्मा वास्तु के भी कारक देव हैं. विश्वकर्मा जयंती में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version