11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्र की आहट : शिवजी करेंगे गणेश पर प्रहार तो पार्वती बन जायेंगी मां दुर्गा

राजधानी में कई थीमों पर मां देंगी आशीष एक से बढ़ कर एक थीम पर बनायी जा रही हैं मां दुर्गा की प्रतिमाएं कई परिकल्पनाओं पर तो कई ऐतिहासिक तथ्यों पर भी आधारित हैं माता की प्रतिमाएं दशहरा जैसे-जैसे निकट आ रहा है वैसे-वैसे दुर्गापूजा समिति की तैयारियां भी परवान चढ़ रही है. राजधानी में […]

राजधानी में कई थीमों पर मां देंगी आशीष
एक से बढ़ कर एक थीम पर बनायी जा रही हैं मां दुर्गा की प्रतिमाएं
कई परिकल्पनाओं पर तो कई ऐतिहासिक तथ्यों पर भी आधारित हैं माता की प्रतिमाएं
दशहरा जैसे-जैसे निकट आ रहा है वैसे-वैसे दुर्गापूजा समिति की तैयारियां भी परवान चढ़ रही है. राजधानी में एक से बढ़ कर एक थीम पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनायी जा रही है. ये प्रतिमाएं परिकल्पनाओं पर आधारित है, तो साथ ही कई ऐतिहासिक तथ्यों पर भी बनाये जा रहे हैैं. ये खास तौर पर दर्शकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी. प्रभात खबर ने कुछ ऐसी ही थीम पर आधारित प्रयोगों का जायजा लिया.
भक्तों और श्रद्धालुओं को अाकर्षित करेगी यह थीम : मछुआ टोली में नौजवानों की टीम एथलेटिक्स ब्वॉय क्लब ने ऐतिहासिक गाथा शिवजी द्वारा पुत्र गणेश पर प्रहार की कहानी को अपना थीम बनाया है.
इस थीम में मूर्ति को कुछ इस प्रकार बनाया गया है कि जैसे ही शिवजी गणेश पर प्रहार करेंगे, तो इसकी सूचना पाकर मां पार्वती पहुंचेंगी और फिर वह दुर्गा का रूप धारण कर लेंगी. यह दृश्य भक्तों और श्रद्धालुओं को अाकर्षित करेगा. मूर्ति कलाकार 17 वर्षीय चिकू केसरी इसको लेकर विशेष तैयारी कर रहा है. वह कहता है कि यह दृश्य भक्तों का मन मोह लेगा और उन्हें कुछ देर रुकने के लिए बाध्य करेगा.
गणेश जी किसानों को आत्महत्या करने से बचायेंगे
बोरिंग कैनाल रोड में विजय वाहिनी दुर्गापूजा समिति इस बार भी मूर्ति के सहारे सोशल मैसेज दे रहा है. किसानों के सुसाइड करने की बढ़ती घटनाओं के बीच में गणेश जी उन्हें आत्महत्या करने से बचा रहे हैं और माता जी उस महिषासुर का संहार कर रही हैं, जो साहुकार और बैंक के रूप में मौजूद है जिसके नीचे किसान दबा-कुचला है.
इसमें कार्तिक जी के पास किसान बोल रहे हैं कि अब कोई उपाय नहीं है. अब आप ही उद्धार कर दो. चार-पांच किसान फंदे से लटके नजर आयेंगे.
21 हजार पतंग खुशियों का संकेत बन कर नजर आयेगा. पूजा समिति के महासचिव आशुतोष कुमार ने बताया कि बोरिंग कैनाल रोड में विजय वाहिनी दुर्गापूजा समिति 1982 से समसामयिक विषयों पर संदेश देता आ रहा है.
पर्वतों के बीच विराजेंगी माता रानी
पुलिस लाइन के पास पर्वतों के बीच माता रानी को स्थापित करने की तैयारी हो रही है. यहां कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं. वे इस बार बांस के साथ कार्ड बोर्ड और कार्टन का भी सहारा ले रहे हैं. कारीगर अमित कहते हैं कि हमने शुक्रवार से पंडाल की थीम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
दुजरा में पारंपरिक पूजा के बीच आधुनिक रूप : दुजरा में पारंपरिक पूजा के बीच माता के आधुनिक रूप के दर्शन होंगे. दुजरा पहलवान घाट शिव मंदिर और मारूफगंज मंडी, पटना सिटी में एक ही थीम पर मूर्ति का निर्माण कराया गया है. दुर्गापूजा संघ के सदस्य राजेंद्र प्रसाद बताते हैं कि पारंपरिक पूजा यहां की पहचान रही है, लेकिन मूर्तियों में इस बार जो प्रयोग किये गये हैं, वे आधुनिकता का अहसास करायेंगे. यहां 1954 से ही पूजा होते आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें