जानें इस सप्ताह है कौन-कौन से पर्व
इस सप्ताह हिंदु धर्म के प्रमुख पर्व है. जिसमें नवरात्र भी शामिल है. यह पवित्र पर्व अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में 21 सितंबर यानि गुरूवार से शुरू होगा. इसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. प्राचिन मान्यता के अनुसार नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अवतारों […]
इस सप्ताह हिंदु धर्म के प्रमुख पर्व है. जिसमें नवरात्र भी शामिल है. यह पवित्र पर्व अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में 21 सितंबर यानि गुरूवार से शुरू होगा. इसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.
प्राचिन मान्यता के अनुसार नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करने से ऋद्धि-सिद्धि, यश समृद्धि, सुख शांति और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. इसे करने से माता दुर्गे प्रसन्न होकर अपने भक्तों का कल्याण करती हैं.
कुछ जाने माने पंडितों के अनुसार इस बार शुभ बेला सुबह में 06:00-07:26 तक रहेगा. और दोपहर में 12:34-03:06 बजे तक रहेगा. इसके अलावा शुभ लाभ और अमृतवेला में घटस्थपना करने से मन की मुरादें पूरी होंगी. 29 सितंबर को महानवमी होगा और 30 सितंबर को दश्हरा मनाया जायेगा.
इसके अलावा 17 सितंबर से 25 सितंबर तक निम्नलिखित पर्व का योग भी बन रहा है
17 सितंबर : द्वादशी श्राद्ध, त्रयोदशी श्राद्ध, प्रदोष व्रत, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा
18 सितंबर : माघ श्राद्ध, चतुर्दशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि
19 सितंबर : सर्वपित्री दर्श अमावस्या, सर्वपित्रू अमावस्या
20 सितंबर : अश्विन अमावस्या
21 सितंबर : चंद्र दर्शन, नवरात्रि प्रारंभ, घट स्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती
22 सितंबर : अल-हिजरा, इस्लामी नया साल
23 सितंबर : विनायक चतुर्थी
24 सितंबर : ललिता पंचमी
25 सितंबर : स्कन्द षष्ठी