Advertisement
करवा चौथ आज : चांद में निहारेंगी साजन की परछाई, पति के लिए करेंगी कामना
रांची़ : आज करवा चौथ का व्रत है. शाम 7.25 बजे तक तृतीया है़ इसके बाद चतुर्थी लगेगी. डॉक्टर सुनील वर्मन ने कहा कि इसी दिन गणेश चतुर्थी का व्रत है़महिला दिन भर उपवास रखकर शाम में चंद्रोदय होने के बाद चंद्रमा को देख कर अर्घ्य देंगी. चलनी से पति का चेहरा देखेंगी और पूजा […]
रांची़ : आज करवा चौथ का व्रत है. शाम 7.25 बजे तक तृतीया है़ इसके बाद चतुर्थी लगेगी. डॉक्टर सुनील वर्मन ने कहा कि इसी दिन गणेश चतुर्थी का व्रत है़महिला दिन भर उपवास रखकर शाम में चंद्रोदय होने के बाद चंद्रमा को देख कर अर्घ्य देंगी. चलनी से पति का चेहरा देखेंगी और पूजा करेंगी़ इसके बाद उनका आशीर्वाद लेंगी़ साथ ही बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर व्रत का पारण करेंगी़
इस व्रत के लिए नव विवाहिता के मायके से पूजा की सामग्री भी आती है़ रांची में करवा चौथ की खास तैयारी है़ खास कर पहली बार करवा चौथ का व्रत करनेवाली नवविवाहिताओं ने विशेष तैयारी की है. पुलिस अधिकारियों की पत्नी भी व्रत कर रही हैं. पढ़िए लता रानी और पूजा सिंह की रिपोर्ट.
इस बार बेहद खास
रिम्मी भाटिया, पति एमएस भाटिया, सीआरपीएफ आइजी, बिहार रेंज
मेरे लिए करवा चौथ का व्रत बहुत ही महत्व रखता है. इस बार का करवा चौथ मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है़ पहली बार हम दोनों करवा चौथ में एक साथ होंगे़ हर बार करवा चौथ का व्रत झारखंड और बिहार में मनाती आयी हू़ं पहली बार दिल्ली में अपने पूरे परिवार के बीच इस व्रत को मनाने का मौका मिल रहा है़ पति पटना में पोस्टेड है़ं
इस बार वह करवा चाैथ व्रत के लिए दिल्ली आये है़ं मुझे बहुत ही खुशी मिल रही है़ इस बार करवा चौथ के चांद के साथ व्रत में भी चार चांद लग जायेगा़ यह एक एेसा व्रत है जो पति-पत्नी के रिश्तों को मजबूत बनाता है़ इससे पति-पत्नी का रिश्ता और भी गहरा होता है़ भगवान हर जोड़े के रिश्तों को मजबूती प्रदान करे़ं
अचानक वे मेरे सामने आ गये
अरुणा बिरथरे, पति अनूप बिरथरे, एसपी, हजारीबाग
अरुण बिरथरे कहती हैं कि उनकी शादी के 10 साल हो गये है़ं पुलिस की नौकरी में एक-दूसरे के लिए बहुत कम समय होता है. हम दोनों उत्तर प्रदेश से हैं. वहां करवा चौथ व्रत करने की परंपरा काफी पुरानी है. मैं शादी के पहले से ही करवा चौथ का व्रत करती आ रही हू़ं
तब अनूप मेंस में सफल होकर इंटरव्यू के लिए दिल्ली गये थे़ हमारी सगाई अक्तूबर में हो गयी थी़ शादी दिसंबर में थी़ बस मन हुआ कि मंगेतर के लिए करवा चौथ का व्रत रखू़ं उन्हें सरप्राइज देने के लिए यह व्रत रख लिया़ बदले में मुझे भी सरप्राइज मिलेगा यह सोचा भी न था़ चांद देखकर व्रत तोड़ने की तैयार ही कर रही थी कि वह मेरे सामने आ गये़ इसलिए यह व्रत मेेरे लिए बहुत स्पेशल है़
सोलह शृंगार कर करूंगी कामना
अनीता प्रसाद, पति सुदर्शन मंडल, एसपी, एसीबी धनबाद
हमारी शादी के 19 वर्ष हो गये है़ तब से करवा चौथ व्रत कर रही हूं. मेरे पति सुदर्शन मंडल भागलपुर के रहनेवाले हैं और मैं पश्चिम बंगाल की. हमारे यहां (बंगाल) करवा चौथ की परंपरा नहीं है़ लेकिन इसकी मान्यता देख कर मुझे भी व्रत करने की इच्छा हुई़ वह कहती हैं कि पुलिस की नौकरी में साथ रहने का अवसर बहुत कम मिलता है़
कई बार पति की तस्वीर देख व्रत तोड़ा है. कई बार चांद के दीदार को भी लंबा इंतजार करना पड़ा़ इस व्रत के प्रति बड़ी आस्था है. वो जहां भी रहेंगे करवा चौथ का यह व्रत उनकी सदा रक्षा करेगा़ सोलह शृंगार कर इस वर्ष भी पति की लंबी आयु की कामना करूंगी. वह हमेशा देशवासियों का मान बढ़ाते रहेंगे़
21 साल से पति-पत्नी साथ कर रहे हैं करवा चौथ व्रत
अनु और राजकुमार पोद्दार, कांके रोड
कांके रोड की रहनेवाली अनु और उनके पति राजकुमार पोद्दार एक साथ करवा चौथ का व्रत करते हैं. उनकी शादी के 22 वर्ष हो गये है़ं अनु बताती हैं कि पिछले 21 साल से पति मेरे साथ ही व्रत करते आ रहे है़ं
पूरा दिन उपवास करते हैं. शाम को पूजा करने के बाद पति भी अपना उपवास तोड़ते है़ं अनु कहती हैं कि उनके पति हर पर्व त्योहर में साथ में उपवास रखते हैं. हर कदम पर साथ देते है़ं
पति की तसवीर देख करती हैं पूजा-अर्चना
कविता सोनी व सुरेश सोनी, सेक्टर दो
सेक्टर दो निवासी कविता सोनी के पति सुरेश सोनी सीआइएसएफ दिल्ली में कार्यरत है़ं इस कारण हर बार उनकी कहीं न कहीं पोस्टिंग होती रहती है़ इस कारण करवा चौथ जैसे कई त्योहार के मौके पर सुरेश सोनी साथ नहीं रहते है़ं कविता बताती हैं कि शादी के 22 साल हो गये है़ं. अब तक तीन बार वह करवा चौथ पर घर नहीं आ पाये हैं. इस बार भी करवा चौथ पर साथ नहीं रहेंगे़ वह पति की तसवीर देखकर पूजा करती हैं. फोन पर बात करती हैं. वह कहती हैं कि पुलिस के लिए ड्यूटी भी जरूरी है़
इस बार की पूजा होगी खास
नेहा डुडेगा और अमित डुडेगा, सर्कुलर रोड
सर्कुलर रोड निवासी नेहा डुडेगा की शादी को सात साल हो गये है़ं वह काम के सिलसिले में पहले दिल्ली में रहती थी़ं पति अमित भी बाहर रहा करते थे़ दोनों के कामकाजी होने के कारण करवा चौथ पर मिलने का मौका कम ही मिला.
पिछले साल भी वीडियो कॉल करके पूजा संपन्न हुई थी. हालांकि अब रांची आ गये है़ं वह कहती हैं कि इसलिए इस बार की पूजा खास होगी़ इसकी तैयारी भी पूरी हो गयी है. शॉपिंग से लेकर पूजा सामग्री तक की खरीदारी लगभग हो चुकी है़ हमारी यहां करवा चाैथ पर सरगी से लेकर थाली फेराई की परंपरा है़
दीप्ति गंभीर और मुख्तयार सिंह
व्रत से मिलती हैढेरों खुशियां
दीप्ति गंभीर नामधारी और उनके पति मुख्तयार सिंह नामधारी पीपी कंपाउंड में रहते है़ं पति की लंबी आयु के लिए दीप्ति सालों से करवा चौथ का व्रत करती आ रही है़ं वह बताती हैं कि शादी के 14 साल हो गये है़ं हर करवा चौथ खास होता है़ यह प्रेम का प्रतिक है़ व्रत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पूजा के बाद पति और परिवार के साथ खाना खाने का मौका मिलता है़ उनका प्यार मिलता है़
ऋचा और आकाश अग्रवाल, कांके रोड
इनका है पहला करवा चौथ
ऋचा कनोडिया अपने पति आकाश अग्रवाल के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी़ उनकी शादी 24 नंवबर 2016 को हुई थी़ पहला करवा चौथ के लिए खास तैयारी है. पार्लर में एडवांस बुकिंग करा चुकी हैं.
हाथ और पैर में मेहंदी लगा चुकी है़ं वह कहती हैं कि पहला करवा चौथ के लिए काफी उत्साहित हूं. आकाश भी मेरे साथ व्रत रखने की जिद कर रहे है़ं हालांकि इस पूजा की सभी परंपरा को सास से काफी अच्छे से पहले ही समझा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement