Advertisement
रोशनी का त्योहार : दीपावली में ऐसे रोशन करें घर-आंगन
पारंपरिक दीया, बांस और टेराकोटा डिजाइन की लाइट की भरमार रांची : दीपावली का बाजार सज गया है़ चारों तरफ रौनक ही रौनक है. जगह-जगह घर सजाने के सामान की बिक्री हो रही है. लाइटिंग का आकर्षण दिख रहा है. बिक्री में भी तेजी आयी है, लेकिन पारंपरिक दीयों के साथ पारंपरिक बांस, टेराकोटा आदि […]
पारंपरिक दीया, बांस और टेराकोटा डिजाइन की लाइट की भरमार
रांची : दीपावली का बाजार सज गया है़ चारों तरफ रौनक ही रौनक है. जगह-जगह घर सजाने के सामान की बिक्री हो रही है. लाइटिंग का आकर्षण दिख रहा है. बिक्री में भी तेजी आयी है, लेकिन पारंपरिक दीयों के साथ पारंपरिक बांस, टेराकोटा आदि डिजाइन के साथ लाइट की डिमांड आज भी कायम है़
लोगों को लुभाने के लिए कई तरह की लाइट उपलब्ध है़ इनमें एलइडी और लेजर लाइट की डिमांड सबसे ज्यादा है़ एलइडी लाइट में एलइडी रोप, एलइडी राइज, एलइडी मूविंग लाइट, एलइडी रॉकेट सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. वहीं लैंप लाइट भी लोग घरों की दीवारों पर सजाने के लिए खरीद रहे है़ं पेश हैं आकर्षक लाइट पर रिपोर्ट.
फैंसी लाइट
बाजार में फैंसी लाइट की भरमार है़ रंग-बिरंगी लाइट में प्लास्टिक फाइबर से बनी डिजाइन भी है़ इससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जा रही है़ दुकानदार एस चौरसिया ने बताया कि फैंसी लाइट की दीपावली पर काफी डिमांड है़ खरबूजा, मछली, बॉल, डमरू जैसी आकर्षक डिजाइन मिल रही है़ इसकी कीमत 150 से शुरू होकर 400 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है़ इस फैंसी लाइट को आसानी से साफ किया जा सकता है़
एलइडी की डिजाइन
अपर बाजार के दुकानदार ने बताया कि बाजार में एलइडी लाइट की कई डिजाइन है़ं यह लाल, नीला, पीला, ब्लू, आसमानी, बैंगनी, सफेद जैसे रंगों में उपलब्ध है़ बाजार में सबसे ज्यादा चाइनीज में राइज लाइट बिक रही है. इसे लोग घर, दफ्तर, मंदिर और दुकान आदि सजाने के लिए खरीदारी करते है़ं वहीं मल्टी कलर की एलइडी भी काफी बिक रही है. मल्टी कलर बॉल एलइडी, एलइडी वाटर प्रूफ, स्टार एलइडी, लालटेन एलइडी, अनार लालटेन लाइट, दीया लैंप भी उपलब्ध है.
दीया आकार की लाइट
घरों में मिट्टी के दीये जलाये ही जाते है़ं, लेकिन अब इसमें मिट्टी के अलावा लाइट में प्लास्टिक, बांस की टोकरी, टेराकोटा के दीये आदि भी उपलब्ध है़ं इसे आकर्षक रूप में पेश किया गया है़ फल, फूल और पत्ता सहित अन्य चीजों में भी लाइट लगी हुई है. दीये की लाइट की लड़ी बाजार में काफी डिमांड में है़ बाजार में इसकी कीमत 50 रुपये से शुरू है़
चाइनीज लाइट की डिमांड
बाजार में अभी भी चाइनीज लाइट बिक रही है़ दुकानदारों का कहना है कि चाइनीज लाइट काफी डिमांड में है़ एलइडी मल्टी कलर, राइज लाइट, पाइप लाइट ज्यादा बिक रही है. हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं होती है़ इसकी कीमत 40 रुपये से शुरू है़ यह 10,15, 50 मीटर में भी उपलब्ध है़
लाइट की आकर्षक डिजाइन
बाजार में लाइट की कई बेहतरीन डिजाइन उपलब्ध है़ं पाइपिंग, लड़ी, स्वास्तिक, ओम, शुभ-लाभ, स्वागतम, फूल, जय माता दी जैसी कई डिजाइन में लाइट बाजार में बिक रही है. यह डिजाइन बाजार में 100 से लेकर 1000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है़
लुभा रहा हैंडमेड कैंडल
हैंडमेड कैंडल भी सबको लुभा रहे हैं. सेंटेड कैंडल 50 रुपये से शुरू है. वहीं फ्लोटिंग 120 रुपये, टी लाइट 120 रुपये और डिजाइनर कैंडल 30 रुपये शुरू है़ वहीं सामान्य कैंडल पांच से 10 रुपये पीस बिक रहे है़ं बाजार में लाइट के अलावा डेकोरेटिव कैंडल भी काफी पसंद किये जा रहे हैं.
यह है कीमत
एलइडी लाइट 80 रुपये से शुरू
एलइडी लरी 70 रुपये से शुरू
एलइडी प्लेन लड़ी 40 रुपये से शुरू
एलइडी दीया लाइट 50 रुपये से शुरू
एलइडी पाइप लाइट 50 रुपये प्रति मीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement