22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को लेकर सज गया दीया व मूर्तियों का बाजार

मिट्टी के खिलौने व गुल्लक की भी खूब बिक्री हो रही है दीपावली का बाजार सज कर तैयार हो चुका है. खरीदारों से बाजार पट गया है. सुबह से शाम तक बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है. जगह-जगह पटाखे, मिट्टी के दीये व लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा घर सजाने के समान […]

मिट्टी के खिलौने व गुल्लक की भी खूब बिक्री हो रही है

दीपावली का बाजार सज कर तैयार हो चुका है. खरीदारों से बाजार पट गया है. सुबह से शाम तक बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है. जगह-जगह पटाखे, मिट्टी के दीये व लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा घर सजाने के समान बिक रहे है़ं मिट्टी के दीये व लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति हर साइज में बाजार में उपलब्ध है. इसके अलावा मिट्टी के खिलौने व गुल्लक भी बिक रहे है़ं

दीया 80-100 रुपये सैकड़ा

बाजार में इस बार मिट्टी के दीये एक रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहे है़ं कहीं-कहीं 10-11 रुपये दर्जन भी बड़ा दिया बिक रहा है़ कई जगहों पर धनतेरस के दिन दीया 80-100 रुपये सैकड़ा बिका़ वहीं छोटा दीया 70-90 रुपये सैकड़ा बिका़ लोगों ने कहा कि घर को रंग-बिरंगी लाइट से सजाते हैं, लेकिन पूजा-अर्चना के लिए मिट्टी के दीये ही खरीदते है़ं

70-1100 तक की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां

दीपावली को लेकर बाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति जगह-जगह बिक रही है़ लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 70 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक में बिक रही है. छोटे साइज की मूर्ति 70-150 रुपये जोड़ा है, जबकि बड़े साइज की मूर्ति 550-1100 रुपये जोड़ा है. वहीं ज्वाइंट मूर्ति 150- 300 रुपये पीस बिक रही है़ इसमें लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति एक साथ रहती है़ बाजार में मिट्टी की मूर्ति से लेकर पीतल व चांदी की मूर्ति की डिमांड है.

मिट्टी के खिलौने की मांग

बाजार में बच्चों के लिए मिट्टी के खिलौने, गुल्लक, ग्वालिन सहित अन्य सामान बिकने लगे है़ं घरौंदा में मिट्टी के खिलौने से पूजा करने की परंपरा है़

इसलिए बाजार में मिट्टी के खिलौने बाल्टी, तवा, बेलन, चौकी, सिलवट, चार चुका, चूल्हा जैसे खिलौने प्रति पीस पांच से 10 रुपये की दर से बिक रहे है़ं वहीं घरौंदा में पूजा करने के लिए ग्वालिन की बात करें तो 20 से 100 रुपये पीस बिक रहा है़ बच्चों के लिए मिट्टी के गुल्लक (जो आम, सेब, संतरा, अमरूद, केला, मछली, नाशपाती, गैस सिलेंडर आदि डिजाइन में उपलब्ध हैं) 20 रुपये प्रति पीस बिक रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें