Advertisement
घरों में रंग-बिरंगी रंगोली से करें मां लक्ष्मी का स्वागत, मिनटों में ऐसे बनायें रंगोली
हमारे देश में रंगोली का अपना विशेष महत्व है़ हमारे यहां दीपावली के दिन रंगोली बनाने की परंपरा है़ घर के आंगन में मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए महिलाएं, युवतियां व बच्चे इस दिन रंग-बिरंगी रंगोली बनाते है़ं मान्यता भी है कि घर के आंगन अथवा प्रवेश द्वार में रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी […]
हमारे देश में रंगोली का अपना विशेष महत्व है़ हमारे यहां दीपावली के दिन रंगोली बनाने की परंपरा है़ घर के आंगन में मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए महिलाएं, युवतियां व बच्चे इस दिन रंग-बिरंगी रंगोली बनाते है़ं मान्यता भी है कि घर के आंगन अथवा प्रवेश द्वार में रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी प्रवेश करती है़ं एक ओर से जहां घरों में पारंपरिक रंगोली बनाने की परंपरा बरकरार है, वहीं बाजार में अब रेडिमेड रंगोली भी उपलब्ध है़ इसके अलावा अब हैंडमेड रंगोली का भी ट्रेंड है़ आप अपने क्रिएटीविटी के अनुरूप अलग-अलग चीजों से डेकोरेटिव रंगोली बना सकते है़ं
मिनटों में बनायें रंगोली
जिन्हें रंगोली बनाना नहीं आता या जिन्हें कम समय में बहुत सारी रंगोली बनानी हो, तो वे बाजार में उपलब्ध छलनी वाली रंगोली ट्राइ कर सकते है़ं छलनी में डिजाइन बने होते हैं. इसमें चावल के पाउडर अथवा रंगोली पाउडर को डाल कर छलनी की तरह छान ले़ं इससे उसी डिजाइन के अनुरूप रंगोली बन जायेगी़ इसे आप सफेद अथवा अलग-अलग रंगों में भी बना सकते है़ं बजार में छलनी वाली रंगोली 100 रुपये में उपलब्ध है़ इसमें चार अथवा पांच डिजाइन वाली छलनी का सेट होता है़ बाजार में 100 रुपये में रंगोली के छह कलर के पाउडर पैकेट मिल रहे है़ं
ऐसे बनायें पारंपरिक रंगोली
यदि आप पारंपरिक रंगोली पसंद करते हैं, तो इसके लिए आप चावल, रेत व बाजार में उपलब्ध रंगोली पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है़ं वहीं आप फूलों वाली रंगोली भी बना सकते है़ं इसके लिए अलग-अलग तरह के फूलों की पंखुड़ी एवं पत्तों से रंगोली सजा सकते है़ं वहीं चावल के पाउडर, अथवा चॉक से रंगोली का शेप डाल कर उसके बीच में दीये भी रख सकते है़ं इसके अलावा आप चाहें तो घर के प्रवेश द्वार पर चावल के घोल से अल्पना बना सकते है़ं
ट्राइ करें रेडिमेड व हैंडमेड रंगोली
इन दिनों रेडिमेड व हैंडमेंड रंगोली का चलन है़ अब बाजार में रेडिमेड रंगोली भी उपलब्ध है, जो प्लाइ अथवा कार्ड बोर्ड की बनी होती है़ इसे स्टोन, ग्लिटर से सजाया जाता है़ अलग-अलग डिजाइन के टुकड़ों में काट कर इसे एक रंगोली के रूप में ज्वाइंट कर के बनाया जाता है़ ऐसी रंगोली बाजार में तो उपलब्ध है ही, आप खुद भी इसे बना सकते है़ं
नये पैटर्न में डांडिया, एक्रील और मोटर रंगोली
अब नये पैटर्न में डांडिया, एक्रील और मोटर वाली रंगोली भी देखी जा रही है़ रंगोली डिजाइनर शालिनी एवं मोहिनी सिन्हा बताती हैं कि इन दिनों आप घर आंगन के अलावा टेबल पर भी रंगोली सजा सकते है़ं
इसके लिए मोटर रंगोली बनायी गयी है़ रंगोली के ऊपर दीया रूपी मोटर घूमता है, जो आपके घर में रंगोली के साथ-साथ शो पीस का भी काम करता है़ वहीं भिन्न-भिन्न फ्रेम के साथ अलग एक्रील के माध्यम से अलग-अलग मोड की रंगोली भी बना सकते है़ं वहीं डांडिया खेलते हुए कपल को मेटल वर्क में आप दीये के माध्यम से रंगोली का रूप दे सकते है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement