छठ महापर्व : अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को शाम 4:30 बजे से 5:13 बजे तक अर्घ देंगे छठव्रती
पटना : चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को सुबह व्रतियों ने नदियों व तालाबों में स्नान किया और शाम में पूजा-अर्चना के बाद खरना किया. व्रतियों ने अरवा चावल, दूध-गुड़ से बनी खीर और गेहूं के आटे की रोटी का भोग लगाया और फिर खरना किया. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला […]
पटना : चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को सुबह व्रतियों ने नदियों व तालाबों में स्नान किया और शाम में पूजा-अर्चना के बाद खरना किया. व्रतियों ने अरवा चावल, दूध-गुड़ से बनी खीर और गेहूं के आटे की रोटी का भोग लगाया और फिर खरना किया. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ.
व्रतियों के घर खरना का प्रसाद खाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया जायेगा. शाम में 4:30 बजे से अर्घदान शुरू होगा, जो 5:13 बजे तक चलेगा. शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ लोक आस्था का यह महापर्व पूरा होगा. व्रती इसके बाद पारण करेंगी व प्रसाद का वितरण किया जायेगा.