Loading election data...

14 नवंबर ””बाल दिवस”” : ये है बच्चों के लिए दुनिया के सबसे अच्छे देश

यूनिसेफ की इन-इक्वलिटी इन चाइल्ड रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो बच्चों के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, संपन्न देेशों के मुकाबले कम अमीर देशों में गरीब बच्चों के साथ कम भेदभाव किया जाता है. बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में ये देश हैं सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 11:54 PM

यूनिसेफ की इन-इक्वलिटी इन चाइल्ड रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो बच्चों के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, संपन्न देेशों के मुकाबले कम अमीर देशों में गरीब बच्चों के साथ कम भेदभाव किया जाता है. बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में ये देश हैं सबसे आगे.

डेनमार्क

उत्तरी यूरोप के इस देश की सीमा सिर्फ जर्मनी से मिलती है. इसे दुनिया के सबसे कम भ्रष्टाचारवाले देशों के रूप में जाता है. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक, यह सबसे ज्यादा खुश रहनेवालों का देश है. यहां बच्चों के नाम रखने के लिए कानून बने हुए हैं.

फिनलैंड

दुनिया में शिक्षा पर होनेवाला कोई भी विमर्श फिनलैंड के जिक्र के बिना पूरा नहीं हो सकता. इसकी सफलता का रहस्य यहां की शिक्षा व्यवस्था को माना जाता है. फिनलैंड में बच्चे सात साल के बाद स्कूल जाते हैं. स्कूलिंग के दौरान वे सिर्फ एक बार ही एग्जाम देते हैं.

नॉर्वे

लिस्ट में नॉर्वे का स्थान तीसरा है. यह भी उत्तरी यूरोप में स्थित देश है. यहां कोई अपनी कमाई नहीं छिपा सकता है. इस देश में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का विज्ञापन के लिए इस्तेमाल गैरकानूनी है.

स्विट्जरलैंड

इस लिस्ट में चौथा स्थान स्विट्जरलैंड का है. स्विट्जरलैंड अपने बच्चों को भौतिक सुविधाएं देने में सबसे आगे है. वैसे भी स्विट्जरलैंड विश्व के खूबसूरत देशों में से एक है. यहां हर साल दुनियाभर के लाखों सैलानी घूमने पहुंचते हैं.

नीदरलैंड्स

इस लिस्ट में पांचवां स्थान नीदरलैंड्स का है. इसकी सबसे खास बात है कि यहां जेल तो हैं, लेकिन उसमें कैदी नहीं हैं. यह दरसाता है कि यहां क्राइम की स्थिति नगण्य है. बच्चों को विशेष स्थान मिलता है.

Next Article

Exit mobile version