कॉरपोरेट घरानों के एनपीए से एसबीआई को व्यापक घाटा!
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 2,416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि इस घाटे के लिए बड़े काॅरपोरेट घरानों का एनपीए जिम्मेदार है. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर […]
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 2,416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि इस घाटे के लिए बड़े काॅरपोरेट घरानों का एनपीए जिम्मेदार है. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर एसबीआई को 26.10 अरब रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.
बाजार को अनुमान था कि तीसरी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 2,508 करोड़ रुपये रह सकता है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एसबीआई को 2,610 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में ब्याज आय 26.7 फीसदी बढ़कर 18,687.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 14,75 करोड़ रुपये रही थी.