होलिका के दिन मनायी जायेगी लक्ष्मी जयंती
लक्ष्मी जयंती व्रत हिंदू धर्म के अति महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. 1 मार्च, 2018 को लक्ष्मी जयंती मनायी जायेगी. भविष्य पुराण के अनुसार एक बार माता लक्ष्मी देवताओ से रुष्ट होकर क्षीर सागर में प्रविष्ट कर गयीं. समस्त लोकों में हाहाकार मच गया. तब इंद्र देव ने एक कठोर तप द्वारा माता लक्ष्मी […]
लक्ष्मी जयंती व्रत हिंदू धर्म के अति महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. 1 मार्च, 2018 को लक्ष्मी जयंती मनायी जायेगी. भविष्य पुराण के अनुसार एक बार माता लक्ष्मी देवताओ से रुष्ट होकर क्षीर सागर में प्रविष्ट कर गयीं.
समस्त लोकों में हाहाकार मच गया. तब इंद्र देव ने एक कठोर तप द्वारा माता लक्ष्मी जी की पूजा की. यह देख समस्त देव, ऋषि तथा दानवों ने माता लक्ष्मी की पूजा की. इस भक्ति से माता लक्ष्मी प्रसन्न हुईं एवं पुनः उतपन्न हुईं.
माता लक्ष्मी चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी को पुनः उतपन्न हुई थीं. अतः इस दिन माता लक्ष्मी जयंती मनाया जाता है. भविष्य पुराण के अनुसार विधि-विधान पूर्वक लक्ष्मी जयंती को करने से व्रती को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. जो स्त्री व्रत को विधि पूर्वक करती है, उसे सौभाग्य, रूप, संतान तथा धन-वैभव की प्राप्ति होती है.