बगैर इंसुलिन इलाज हो सकेगा संभव!

शूगर के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. डॉक्टरों का कहना है कि डायबिटीज टाइप-1 का इलाज अब बगैर इंसुलिन के भी संभव हो सकेगा. भारतीय चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण खोज की है. उनके मुताबिक इस खोज से डायबिटीज के प्रकार का पता कर उसका इलाज आसानी से किया जा सकता है.डॉ वी मोहन, निदेशक, एमडीआरएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 6:57 AM
शूगर के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. डॉक्टरों का कहना है कि डायबिटीज टाइप-1 का इलाज अब बगैर इंसुलिन के भी संभव हो सकेगा. भारतीय चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण खोज की है.
उनके मुताबिक इस खोज से डायबिटीज के प्रकार का पता कर उसका इलाज आसानी से किया जा सकता है.डॉ वी मोहन, निदेशक, एमडीआरएफ ने कहा- एमओडीवाई जैसे डायबिटीज के मोनोजेनिक प्रारूप का पता चलने पर इसके ज्यादातर प्रारूपों में इंसुलिन इंजेक्शन को पूरी तरह रोका जा सकता है और इन मरीजों का इलाज बेहद सस्ती दवाई सल्फोनिलयूरिया टैबलेट के जरिये किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version