भारत में भी लॉन्च होगा ट्रिपल कैमरे वाला हुआवई पी20…..जानें इसके फिचर के बारे में

हुआवई तीन वेरिएंट में स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इसमें पी20, पी20 प्लस और पी20 लाइट मॉडल लॉन्च किया जायेगा. ’91मोबाइल्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिलहाल पी20 सीरीज ही लॉन्च होगा. यह अप्रैल तक लॉन्च हो सकता है. खबरों के अनुसार, इसे नैरो बेजल्स के साथ प्रस्तुत किया जायेगा. फोन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 3:44 AM
हुआवई तीन वेरिएंट में स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इसमें पी20, पी20 प्लस और पी20 लाइट मॉडल लॉन्च किया जायेगा. ’91मोबाइल्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिलहाल पी20 सीरीज ही लॉन्च होगा.
यह अप्रैल तक लॉन्च हो सकता है. खबरों के अनुसार, इसे नैरो बेजल्स के साथ प्रस्तुत किया जायेगा. फोन के फ्रंट पैनल पर होम बटन होगा और इसी पर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जायेगी. इस फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हो सकते हैं. इसका सेंसर 40 मेगापिक्सल होगा, जो 5एक्स डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा. जी20 के साथ ही पी20 प्लस में जहां बड़े स्क्रीन टू बॉडी अनुपात वाले डिस्प्ले होगी.
वहीं पी 20 प्रो को एप्पल आईफोन 10 जैसी इनफिनिटी डिस्प्ले पर पेश किया जायेगा. पी20 प्रो में आईफोन 10 की ही तरह ऊपर-नीचे देखने की सुविधा मिल सकती है. हुआवई पी20 और पी20 प्लस छह जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और छह जीबी रैम/ 128 जीबी मैमोरी से लैस होंगे.

Next Article

Exit mobile version