गूगल के हेल्थ टेक्नोलॉजी के कुछ वैज्ञानिकों ने दिल से जुड़ी बीमारियों और खतरों के बारे में जानने का नया तरीका ढूंढ़ निकाला है. इसके तहत मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए पता लगाया जायेगा कि किसी शख्स को कौन-सी दिल की बीमारी है. इस सॉफ्टवेयर के जरिये मरीज के आंखों को स्कैन किया जायेगा और उससे डाटा जुटाया जायेगा. डाटा में उस शख्स की उम्र, ब्लड प्रेशर के अलावा यह पता लगाया जायेगा कि वह स्मोकिंग करता है या नहीं.
ऐसे ही डाटा को जुटा कर मशीन लर्निंग के जरिये हार्ट अटैक के चांसेस कितने हैं, यह प्रेडिक्ट कर पायेगा. खास बात यह है कि यह तरीका उतना ही सटीक होगा, जितना अभी दूसरे तरीके से पता लगाया जाता है. गूगल के वैज्ञानिकों द्वारा डेवेलप किया यह एल्गोरिद्म डॉक्टर्स के लिए मरीज के कार्डियोवैस्कुलर रिस्क को तेजी से एनालाइज करने में मदद करेगा.