हार्ट पेशेंट रहें इससे दूर, बढ़ा देता है हार्ट अटैक का खतरा
यूनाइटेड स्टेट फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) ने इन्फेक्शन के दौरान आमतौर पर खायी जानेवाली एंटीबायोटिक दवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. यूनाइटेड स्टेट फूड एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, अगर आप ऐसी दवाओं का सेवन कर रहे हैं, तो इसका असर सालों बाद भी दिख सकता है. रिसर्च के मुताबिक, फेफड़े, कान, स्किन, नाक में […]
यूनाइटेड स्टेट फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) ने इन्फेक्शन के दौरान आमतौर पर खायी जानेवाली एंटीबायोटिक दवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. यूनाइटेड स्टेट फूड एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, अगर आप ऐसी दवाओं का सेवन कर रहे हैं, तो इसका असर सालों बाद भी दिख सकता है. रिसर्च के मुताबिक, फेफड़े, कान, स्किन, नाक में होनेवाले इन्फेक्शन को रोकने के लिए इस्तेमाल होनेवाला एंटीबायोटिक क्लैरिथ्रोमाइसिन के बहुत गंभीर परिणाम होते हैं.
रिसर्च के दौरान पाया गया कि अगर कोई मरीज लगातार दो हफ्ते तक क्लैरिथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल करता है, तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, 10 सालों से हार्ट के मरीजों पर किये गये रिसर्च के आधार पर वे नतीजे पर पहुंचे हैं.