जिन महिलाओं की कमर उनके कूल्हों से बड़ी होती है उन्हें होता है हार्ट अटैक का खतरा!….जानें
जिन महिलाओं की कमर उनके कूल्हों से बड़ी होती है, उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा ऐसे ही शरीर वाले पुरुषों की तुलना में ज्यादा होता है. ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ ने बताया कि ऐसी महिलाओं में दिल के दौरे का अंदाजा उनकी बीएमआइ (बॉडी मास इंडेक्स) के बजाय, कूल्हे और […]
जिन महिलाओं की कमर उनके कूल्हों से बड़ी होती है, उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा ऐसे ही शरीर वाले पुरुषों की तुलना में ज्यादा होता है.
ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ ने बताया कि ऐसी महिलाओं में दिल के दौरे का अंदाजा उनकी बीएमआइ (बॉडी मास इंडेक्स) के बजाय, कूल्हे और कमर के अनुपात से लगाना चाहिए.
बीएमआइ किसी की लंबाई, चौड़ाई और वजन का अनुपात है, जो बताता है कि वजन सामान्य से ज्यादा है, कम है या ठीक है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, महिलाओं में कूल्हे-कमर के अनुपात वाला तरीक़ा बीएमआइ से 18 फीसदी ज्यादा और पुरुषों में छह फीसदी ज्यादा कारगर होता है.