नवरात्र में इन उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति

हमारे धर्म शास्त्रों में कई ऐसे उपाय बताये गये हैं, जिनसे कर्ज मुक्ति होती है. इसके लिए चैत्र नवरात्रि का सर्वाधिक महत्व है. नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ करके नवमी तक प्रतिदिन प्रात:काल देवी दुर्गा के समक्ष तेल का दीपक जलाकर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें. अंतिम दिन देवी दुर्गा को शुद्ध घी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 7:12 AM
हमारे धर्म शास्त्रों में कई ऐसे उपाय बताये गये हैं, जिनसे कर्ज मुक्ति होती है. इसके लिए चैत्र नवरात्रि का सर्वाधिक महत्व है. नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ करके नवमी तक प्रतिदिन प्रात:काल देवी दुर्गा के समक्ष तेल का दीपक जलाकर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें. अंतिम दिन देवी दुर्गा को शुद्ध घी के हलवे का भोग लगाकर कर्पूर से आरती करें.
इससे शीघ्र ही आप कर्ज मुक्त हो जायेंगे और नया कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यह पाठ नवरात्रि के बाद भी करते रहेंगे, तो कभी कर्ज लेने की नौबत नहीं आयेगी. नवरात्रि के किसी भी दिन एक लाल रूमाल लेकर उसमें गुलाब के पांच फूल, एक चांदी का छोटा-सा पत्ता, सवा सौ ग्राम अक्षत और सवा सौ ग्राम गुड़ लें. इस सामग्री को विष्णु-लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें. इससे आपके कर्ज में कमी आने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version