इस उपाय से हनुमानजी जल्द पूरी करेंगे मनोकामनाएं

ज्‍योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमानजी अमर हैं, इसलिए वह कलयुग में सबसे सक्रिय देवताओं में से एक हैं. आप अपनी मनोकामनाएं जल्द पूरी करना चाहते हैं, तो पीपल की पूजा या फिर इसके पत्तों से चमत्कारी उपाय कर उनको प्रसन्न कर सकते हैं. इस उपाय से गंभीर रोग और कुंडली दोष भी नष्ट हो जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 7:49 AM
ज्‍योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमानजी अमर हैं, इसलिए वह कलयुग में सबसे सक्रिय देवताओं में से एक हैं. आप अपनी मनोकामनाएं जल्द पूरी करना चाहते हैं, तो पीपल की पूजा या फिर इसके पत्तों से चमत्कारी उपाय कर उनको प्रसन्न कर सकते हैं.
इस उपाय से गंभीर रोग और कुंडली दोष भी नष्ट हो जाते हैं. सप्ताह के हर मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त हो किसी पीपल पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लाएं. ध्यान रखें कि पत्ते कटे-फटे न हों और न ही खंडित हों. पत्तों को गंगाजल से धो लें.
कुमकुम, अष्टगंध और चंदन मिलाकर पत्तों पर श्रीराम लिखें. नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करते जाएं. इन पत्तों की एक माला तैयार कर किसी हनुमानजी के मंदिर में उनकी प्रतिमा को अर्पित करें. यह उपाय हर मंगलवार और शनिवार को करते रहें. कुछ समय बाद आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version