नये अंग की हुई खोज, अब पता चलेगा कैंसर कैसे फैलता है, जानें

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इंसान के शरीर में एक नये अंग की खोज की है, जिसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं थी. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नयी खोज से मनुष्य के शरीर में कैंसर कैसे फैलता है, इसे आसानी से समझा जा सकेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे शरीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 7:42 AM
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इंसान के शरीर में एक नये अंग की खोज की है, जिसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं थी. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नयी खोज से मनुष्य के शरीर में कैंसर कैसे फैलता है, इसे आसानी से समझा जा सकेगा.
वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे शरीर में जो परत है, जिसे अब तक संयोजक टीशू समझा जा रहा है, वह असल में तरल पदार्थों से भरे कंपार्टमेंट्स हैं, जिन्हें ‘इंटरस्टीशियम’ नाम दिया गया है.
ये कंपार्टमेंट्स शरीर में शॉक अब्जॉर्बर का काम करते हैं और शरीर के टीशूज को डैमेज होने से बचाते हैं. ये त्वचा के नीचे पाये जाने के साथ ही आंत, फेफड़े, रक्त नलिका और मांसपेशियों के नीचे भी परत के रूप में पाये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version