इसी सप्ताह लॉन्च हो सकता है डुअल कैमरे वाला स्मार्टफोन ऑनर 10, जानें फीचर्स के बारे में

हुआवई की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर अभी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. विविध रिपोर्ट में कहा गया था कि ‘ऑनर 10’ स्मार्टफोन बेहद एडवांस तकनीक वाले कैमरा सेटअप से लैस होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अप्रैल को इसे लंदन में लॉन्च किया जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 5:26 AM
an image

हुआवई की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर अभी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. विविध रिपोर्ट में कहा गया था कि ‘ऑनर 10’ स्मार्टफोन बेहद एडवांस तकनीक वाले कैमरा सेटअप से लैस होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अप्रैल को इसे लंदन में लॉन्च किया जा सकता है. बताया गया है कि यह स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले वाला होगा. इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा होगा और स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा. हालांकि, कंपनी ने ‘ऑनर 10’ की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं मुहैया करायी है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि यह फोन 5.8 इंच के डिस्प्ले पर लॉन्च होगा.

इस स्मार्टफोन को चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी मेमोरी और छह जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फोन के बैक पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया जा सकता है.

Exit mobile version