मोटो जी6 स्मार्टफोन को अगले सप्ताह लॉन्च करने की तैयारी, ये है इसके फीचर्स
मोटोरोला अगले सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी6 लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार कंपनी का फोकस केवल स्मार्टफोन के डिजाइन पर ही नहीं, बल्कि नये सॉफ्टवेयर पर भी है. नये सॉफ्टवेयर की मदद से कंपनी स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को और बेहतर करने की कोशिश कर रही है. इसके तहत मोटो कैमरा […]
मोटोरोला अगले सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी6 लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार कंपनी का फोकस केवल स्मार्टफोन के डिजाइन पर ही नहीं, बल्कि नये सॉफ्टवेयर पर भी है.
नये सॉफ्टवेयर की मदद से कंपनी स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को और बेहतर करने की कोशिश कर रही है. इसके तहत मोटो कैमरा एप को यूजर के लिए आसान बनाया गया है. पहले के मुकाबले यह अब ज्यादा आसानी से अन्य मोड में स्विच हो सकता है.
नया कैमरा एप कंपनी के अगले स्मार्टफोन मोटो जी6 में मौजूद होगा. हालांकि यह अन्य मोटो स्मार्टफोन में भी जल्द ही उपलब्ध होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया अपडेट न्यू 2018 कैमरा यूजर इंटरफेस के साथ आयेगा. ‘9टू5गूगल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो कैमरा एप का आइकन अपनेआप में नया होगा.
मोटो जी6 में यूजर को 5.70 इंच का डिस्प्ले मुहैया कराया गया है. इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें चार जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करेगा.