इस कारण बढ़ रहा हैं डायबिटीज का खतरा

प्लस वन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में पता चला है कि विटामिन डी की कमी से डायबिटीज का खतरा बढ़ता है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया सैनडियागो और दक्षिण कोरिया की सोल नेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा 903 लोगों पर किये गये अध्ययन में शामिल सभी लोगों की औसत उम्र 74 साल थी और ये 1997-1998 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 7:04 AM
प्लस वन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में पता चला है कि विटामिन डी की कमी से डायबिटीज का खतरा बढ़ता है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया सैनडियागो और दक्षिण कोरिया की सोल नेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा 903 लोगों पर किये गये अध्ययन में शामिल सभी लोगों की औसत उम्र 74 साल थी और ये 1997-1998 के बीच डायबिटीज के शिकार नहीं थे. न ही इनमें डायबिटीज होने का कोई लक्षण था.
2009 में इनके खून में विटामिन डी के स्तर, प्लाज्मा ग्लूकोज और ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस की जांच की गयी. इनमें डायबिटीज के 47 मामले और इसके पहले वाले चरण के 337 मामले मिले, जिनमें ब्लड में शूगर की मात्रा सामान्य से ज्यादा थी.

Next Article

Exit mobile version