गर्भवती ले सकती हैं ये टीके
भारत गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में विकसित देशों व कई विकासशील देशों से भी बहुत पीछे है. गर्भवती महिला जब बच्चे को जन्म देती है, तो उस दौरान जच्चा और बच्चा दोनों में ही कई तरह के संक्रमण होने की आशंका रहती है. डिलिवरी के बाद आमतौर पर पूरा ध्यान नवजात पर रहता है और […]
भारत गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में विकसित देशों व कई विकासशील देशों से भी बहुत पीछे है. गर्भवती महिला जब बच्चे को जन्म देती है, तो उस दौरान जच्चा और बच्चा दोनों में ही कई तरह के संक्रमण होने की आशंका रहती है. डिलिवरी के बाद आमतौर पर पूरा ध्यान नवजात पर रहता है और महिला के स्वास्थ्य की अनदेखी कर दी जाती है.
WHO के आंकड़े बताते हैं कि भारत में बच्चों को जन्म देने के दौरान हर घंटे 5 महिलाओं की मौत हो जाती है. कारण है कि देश में नयी वैक्सीन को लेकर जागरूकता की कमी है. सरकार ने MMR यानी ‘खसरा, मम्स और रूबेला’ की दो खुराक देना शुरू किया है. जो महिलाएं गर्भवती नहीं हैं, वे भी इसे ले सकती हैं. इनके अभाव में बच्चे में मोतियाबिंद होने की आशंका रहती है. हालांकि कई वैक्सीन ऐसी हैं, जिन्हें गर्भावस्था के दौरान नहीं दिया जाना चाहिए.