12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं के बाद भी हैं जॉब्स, डिप्लोमा कोर्सेज की ओर बढ़ाएं कदम

मैट्रिकुलेशन के बाद भारतीय सेना के टेक्निकल ट्रेड में कैरियर शुरू करने का मौका होता है. इसके अलावा इंडियन नेवी, पुलिस बलों और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में 10वीं पास युवाओं को मौका दिया जाता है. डिफेंस एग्जाम इंडियन आर्मी : 10वीं करने के बाद आप भारतीय सेना के सोल्जर ट्रेड्समैन और सोल्जर […]

मैट्रिकुलेशन के बाद भारतीय सेना के टेक्निकल ट्रेड में कैरियर शुरू करने का मौका होता है. इसके अलावा इंडियन नेवी, पुलिस बलों और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में 10वीं पास युवाओं को मौका दिया जाता है.
डिफेंस एग्जाम
इंडियन आर्मी : 10वीं करने के बाद आप भारतीय सेना के सोल्जर ट्रेड्समैन और सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सोल्जर ट्रेड्समैन :
आयु सीमा: 17 1/2 से 23 वर्ष
योग्यता: 10वीं/ आईटीआई.
सोल्जर जनरल ड्यूटी :
आयु सीमा: 17 1/2 से 21 वर्ष
योग्यता: न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास.
भारतीय नौसेना : भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूटमेंट के तहत 10वीं पास युवाओं को मौका दिया जाता है. इसके अलावा सेलर, अप्रेंटिस आदि के पदों पर लिखित और शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसमें सफल उम्मीदवार भारतीय नौसेना का हिस्सा बन सकते हैं.
मैट्रिक रिक्रूटमेंट (एमआर) :
आयु सीमा : 17 से 21 वर्ष
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
जॉब प्रोफाइल : शेफ (एमआर), स्टीवार्ड (एमआर), सैनिटरी हाइजिनिस्ट (एमआर)
मैट्रिक रिक्रूटमेंट म्यूजिशियन (एमयूएस) एंट्री
योग्यता : मैट्रिकुलेशन.
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)
कांस्टेबल (टेक्निकल व टेड्समैन)
योग्यता : मैट्रिकुलेशन
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ)
कांस्टेबल (जीडी)
योग्यता : मैट्रिक या 10वीं पास
आयु सीमा : 18 से 23 वर्ष.
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) 10वीं पास युवाओं को मल्टी टॉस्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ पदों पर आवेदन का मौका देता है. एसएससी की इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप ‘सी’ नॉन-गजेटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल पदों पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों में नियुक्ति के लिए पात्र हो जाते हैं.
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा
योग्यता : मैट्रिक
आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष.
परीक्षा प्रारूप : परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते हैं, पहले वस्तुनिष्ठ प्रकार का और दूसरा विश्लेषणात्मक प्रकार के प्रश्नों पर आधारित होता है. पहले प्रश्नपत्र में जनरल इंटेलीजेंस व रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाते हैं. दूसरे प्रश्नपत्र में शॉर्ट एस्से/ लेटर लिखने के लिए कहा जाता है.
जॉब के लिए डिप्लोमा कोर्सेज की ओर बढ़ाएं कदम
10वीं की परीक्षा पास करनेवाले कई छात्र ऐसे भी होते हैं, जो उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने की बजाय ऐसे कोर्स करना पसंद करते हैं, जो उन्हें जल्दी जॉब दिलाने में मददगार हों. यदि आप भी ऐसे छात्रों में से एक हैं, ताे डिप्लोमा व सर्टिफकेट कोर्सेज के माध्यम से नौकरी के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट : आज के समय में होटल और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में काफी स्कोप है. ऐसे में यदि आपको हॉस्पिटेलिटी में कैरियर बनाना है, तो आप दसवीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते हैं.
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग : कंप्यूटर पर बढ़ती निर्भरता के इस युग में यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इस फील्ड में आप कंप्यूटर रिपेयर और नेटवर्किंग से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं.
इंजीनियरिंग डिप्लोमा : कई सारे संस्थान और पॉलिटेक्निक कॉलेज दसवीं के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा करवाते हैं. इन कोर्सेज को करने के बाद आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़ी मध्यस्तर की जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इनमें कुछ मुख्य इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स निम्न हैं-
– इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
– इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
– इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
– इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी
– कंप्यूटर साइंस
– सिविल इंजीनियरिंग
– मेकेनिकल इंजीनियरिंग
– सिविल इंजीनियरिंग
आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) : आइटीआइ भी अच्छा विकल्प है. इसमें बहुत से सब्जेक्ट हैं, जैसे-इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, मेकेनिक, कंप्यूटर आदि. इन दिनों सरकारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक में आईटीआई की योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छे मौके सामने अा रहे हैं. कुछ आइटीआइ कोर्स जिनकी है विशेष मांग-
– बेकर और कन्फेक्शनर
– कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
– इलेक्ट्रीशियन इंटीरियर डेकोरेशन और डिजाइनिंग
– मेकेनिक (डीजल) -मेकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर
– मेकेनिकल फिटर्स – मेकेनिक (मोटर वाहन)
– नेटवर्क टेक्नीशियन – सर्वेयर – टर्नर
स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग : दसवीं के बाद आप स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग में डिप्लोमा भी कर सकते हैं. समय-समय पर विभिन्न राज्यों के कोर्ट और अन्य कई सरकारी दफ्तरों में स्टेनोग्राफी व टाइपिंग की जानकारी रखनेवाले युवाओं के लिए वैकेंसी निकलती रहती हैं.
दसवीं के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेज
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
गारमेंट टेक्नोलॉजी
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
लेदर टेक्नोलॉजी
मरीन इंजीनियरिंग
प्रोडक्शन
टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
बायोटेक्नोलॉजी
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
आर्किटेक्चर
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग
फैशन डिजाइन
अपेरल डिजाइन
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
मेडिकल लैब
लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें