संध्या में दीपक जलाने से मनोकामनाएं होंगी पूरी

अधिकतर हिंदू घरों में ईश्वर के समक्ष अपनी आस्था प्रकट करने के लिए लोग धूप, हवन, दीप आदि का प्रयोग करते हैं. दीपक जलाने के पीछे मान्यता है कि दीपक से जो रोशनी या प्रकाश फैलता है, वह घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है. कई लोगों को खूब मेहनत के बावजूद उस अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 8:56 AM

अधिकतर हिंदू घरों में ईश्वर के समक्ष अपनी आस्था प्रकट करने के लिए लोग धूप, हवन, दीप आदि का प्रयोग करते हैं. दीपक जलाने के पीछे मान्यता है कि दीपक से जो रोशनी या प्रकाश फैलता है, वह घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है.

कई लोगों को खूब मेहनत के बावजूद उस अनुसार फल नहीं मिलता. ज्योतिष के अनुसार रोज शाम को देवी लक्ष्मी के सामने लाल बाती रखकर घी का दीपक जलाने से सफलता पा सकते हैं. अगर नौकरी में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी तरक्की नहीं हो रही है, तो देवी लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजन भी करें.

हाथ में बांधने वाली मोली की बाती बनाकर घी का दीपक जलाएं. दीपक में हल्दी व कुमकुम भी अवश्य मिलाएं. घर में कोई बीमार है, तो उस व्यक्ति को शाम में दरवाजा खोलकर दक्षिण दिशा की ओर सरसों तेल का दीपक जलाना चाहिए. मारकेश की दशा होने पर यह उपाय कारगर है.

Next Article

Exit mobile version