13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैकर्स के टारगेट होते हैं छात्र, दोस्ती कर ले लेते हैं जानकारी

साइबर वर्ल्ड की दुनिया भी अजीब होती है. इसे यूज करना आसान तो होता है, लेकिन यूज करने में जरा सी लापरवाही खतरे को आमंत्रण देती है. इसलिए साइबर वर्ल्ड में हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ता है. पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया का चलन बढ़ने से साइबर अटैक्स की संख्या में वृद्धि देखने […]

साइबर वर्ल्ड की दुनिया भी अजीब होती है. इसे यूज करना आसान तो होता है, लेकिन यूज करने में जरा सी लापरवाही खतरे को आमंत्रण देती है. इसलिए साइबर वर्ल्ड में हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ता है. पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया का चलन बढ़ने से साइबर अटैक्स की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे में नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी ने अपनी वेबसाइट पर स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कूलों के लिए साइबर गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइंस को एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट http://ncert.nic.in पर देखी जा सकती है. इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं सुजीत कुमार….

स्कूल इस तरह से करें प्रोटेक्ट

हमेशा अच्छे फायरवॉल को इंस्टॉल करें.

लाइसेंस्ड सॉफ्टवेयर व वेरिफाइड ओपन सोर्स का प्रयोग करें.

ऑथोराइज्ड पर्सन ही कंप्यूटर का प्रयोग करें.

सेंसेटिव डाटा को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करें.

.bat, .cmd, .exe, .pif जैसे फाइल एक्सटेंशन को कभी भी क्लिक न करें. ऐसे मैसेज आने पर इसे ब्लॉक कर दें.

सुरक्षित पासवर्ड, WEP एनक्रिप्शन के साथ वाई-फाई कनेक्शन को सुरक्षित रखें.

निशाने पर होते हैं छात्र
साइबर अटैक्स को लेकर काफी सावधानी बरतते और जागरूक करते हुए एनसीईआरटी द्वारा विशेष रूप से छात्रों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. वेब पर अपलोड जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम के शिकार हाेने वालों में सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या होती है. कई बार छात्र अपने फैन फॉलोइंग को बढ़ाने और किसी फोटोज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और कमेंट पाने के चक्कर में छात्र आम तौर पर किसी से भी बातें करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में ताक में बैठे रहने वाले साइबर क्रिमिनल बातों ही बातों में छात्रों से घर वालों की डिटेल्स के साथ अन्य बातों की जानकारी भी हासिल कर लेते हैं.

छात्रों के लिए गाइडलाइन

पर्सनल डिटेल जैसे असली नाम, जन्मतिथि और फोन नंबर जैसे अहम आंकड़े हर जगह पर शेयर न करें.

खुद की तस्वीर को किसी भी अंजान शख्स या सोशल मीडिया पर शेयर न करें.

अनजान लोगों की तरफ से प्राप्त हुए किसी भी ईमेल या अटैचमेंट को क्लिक न करें.

ऐसे किसी भी संदिग्ध ईमेल, इंस्टेंट मैसेज या वेब पेज पर अपनी रिप्लाई कदापि न दें. जिसमें छात्रों से उनके पर्सनल डिटेल को मांगा जा रहा हो.

अपने पासवर्ड को किसी के भी साथ भूलकर भी शेयर न करें और पासवर्ड को इंटर करते वक्त सावधानी बरतें.

ब्राउजर पर कभी भी अपने यूजरनेम और पासवर्ड को सेव न करें.

दूसरे किसी व्यक्ति की जानकारी को हासिल करने का प्रयास न करें और न ही ऐसी प्रोफाइल में तांक झांक करने की कोशिश करें.

ऑथर की परमिशन लेने के बाद ही किसी भी कॉपीराइट सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें.

सोशल मीडिया पर किसी से भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग ने करें.

जिस व्यक्ति से आप ऑनलाइन बात कर चुके हो और यदि उससे मिलना हो तो मिलने से पहले अपने घर वालों या दोस्तों को जरूर सूचित करें.

अगर कोई ऑनलाइन धमकी दे तो तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक या ऐसे लोगों को इस बारे में बताये जिस पर आप भरोसा करते हैं.

ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर व एंटी वायरस को अपडेट रखें.

सोशल मीडिया एकाउंट्स की सेटिंग्स को गोपनीय रखें. इस तरह से सेटिंग करें कि वह केवल परिचितों और दोस्तों को ही दिखायी दे.

जहां तक संभव को, केवल ज्ञात व्यक्तियों से ही जुड़ें.

विश्वसनीय स्रोतों से ही सॉफ्टवेयर को प्राप्त करें.

एहतियात बरतने की है जरूरत

सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें. उस पर सभी जानकारी सार्वजनिक नहीं करें. प्राइवेसी सेटिंग में जाकर यह तय जरूर करें कि आपका पोस्ट कौन देखे और कौन नहीं? हैकर्स या फिर साइबर अपराधी छात्रों खासकर कम उम्र के लड़कों पर नजर रखते हैं. उन्हें फ्रेंड रिक्वेट भेज कर उनकी पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस कारण एहतियात बरतने की आवश्यकता है.
– सुशील कुमार, एएसपी, साइबर सेल (आर्थिक अपराध इकाई)

छात्रों को चाहिए कि वह जब भी किसी सोशल साइट्स पर जाये, तो नियमों को जरूर पढ़ ले और उसी को फॉलो करें. पर्सनल चीजों को शेयर करने से पहले गंभीरता से सोचें. क्योंकि पर्सनल चीजों को शेयर करने से छात्र खुद को दूसरों द्वारा परेशान होने का मौका दे देते हैं. किसी भी एकाउंट की प्राइवेसी को भी जरूर हार्ड रखें. सोशल साइट्स पर पर्सनल सूचना न दें, वह ज्यादा बेहतर है.
शिवानी नाथ, सोशल मीडिया एक्सपर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें