11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के 29 राज्यों की आबादी 29 देशों के बराबर, झारखंड से 27 गुना बड़ा है सऊदी अरब, पर जनसंख्या में बराबर

आज विश्व जनसंख्या दिवस है. भारत और चीन समेत दुनिया के कई देशों के लिए बढ़ती जनसंख्या अब एक चुनौती बनने लगी है. वर्तमान में भारत की आबादी लगभग 1,35,40,51,854 है. कहने को तो भारत एक देश है, पर इसकी जनसंख्या विश्व के 29 देशों के बराबर है. हमारे झारखंड राज्य की जनसंख्या सऊदी अरब […]

आज विश्व जनसंख्या दिवस है. भारत और चीन समेत दुनिया के कई देशों के लिए बढ़ती जनसंख्या अब एक चुनौती बनने लगी है. वर्तमान में भारत की आबादी लगभग 1,35,40,51,854 है. कहने को तो भारत एक देश है, पर इसकी जनसंख्या विश्व के 29 देशों के बराबर है. हमारे झारखंड राज्य की जनसंख्या सऊदी अरब की जनसंख्या के लगभग है.
लेकिन, क्षेत्रफल के मामले में सऊदी अरब झारखंड से 27 गुना बड़ा है. झारखंड में जहां प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता 0.002 वर्ग किमी है, तो सऊदी अरब में यह 0.064 वर्ग किमी है. यानी, हमसे 32 गुना. यही हाल अन्य संसाधनों के वितरण में भी होगा. बिहार की जनसंख्या इथोपिया देश की जनसंख्या के बराबर है.
झारखंड से 27 गुना बड़ा है सऊदी अरब, पर जनसंख्या में बराबर
झारखंड
क्षेत्रफल79,714 वर्ग किमी
जनसंख्या3,33,00,000
प्रति व्यक्ति जमीन0.002 वर्ग किमी
प्रति व्यक्ति आय62,186 रुपये
सऊदी अरब
क्षेत्रफल21,50,000 वर्ग किमी
जनसंख्या3,35,54,343
प्रति व्यक्ति जमीन0.064 वर्ग किमी
प्रति व्यक्ति आय31,37,752 रुपये
बिहार से 12 गुना बड़ा है इथोपिया
बिहार
क्षेत्रफल94163 वर्ग किमी
जनसंख्या104099452
प्रति व्यक्ति जमीन0.0009 वर्ग किमी
प्रति व्यक्ति आय38546 रुपये
इथोपिया
क्षेत्रफल1104000 वर्ग किमी
जनसंख्या100613986
प्रति व्यक्ति जमीन0.019 वर्ग किमी
प्रति व्यक्ति आय37752 रुपये
परिवार नियोजन को समर्पित इस बार का विश्व जनसंख्या दिवस
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है और उनमें भी ज्यादातर गरीबी की हालत में गुजर बसर करते हैं. मानव विकास में यह असमानता ही दुनिया के कई हिस्सों में अस्थिरता और कई बार हिंसा का कारण बनती है.
उनकी इस बात को दुनिया में हर दिन बढ़ती आबादी और उससे जुड़े दुष्परिणामों से जोड़कर देखा जा सकता है. कुदरत के संसाधनों के भंडार कम होते जा रहे हैं और आबादी बढ़ती जा रही है. वर्तमान में दुनिया की आबादी लगभग साढ़े सात अरब है. पहला विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई, 1989 को मनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें