इंटरनेट के लिए फेसबुक का सेटेलाइट

दुनिया के दूरदराज और पिछड़े इलाकों तक ब्रॉडबैंड के जरिये इंटरनेट पहुंचाने के मकसद से फेसबुक अपना सेटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में है. फेसबुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले वर्ष के शुरुआत में वह ‘एथेना’ नामक इंटरनेट सेटेलाइट लॉन्च कर सकता है. इसके लिए वह धरती से 160 किमी से 2,000 किमी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 7:41 AM
दुनिया के दूरदराज और पिछड़े इलाकों तक ब्रॉडबैंड के जरिये इंटरनेट पहुंचाने के मकसद से फेसबुक अपना सेटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में है. फेसबुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले वर्ष के शुरुआत में वह ‘एथेना’ नामक इंटरनेट सेटेलाइट लॉन्च कर सकता है.
इसके लिए वह धरती से 160 किमी से 2,000 किमी के दायरे यानी निचली कक्षा में कई सेटेलाइट भेज सकता है. खबरों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका की संबंधित एजेंसी फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन से मंजूरी मिलना जरूरी है. इसके बाद ही इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जा सकता है.
फेसबुक का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के जरिये दुनिया के उन गांवों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा, जहां अब तक यह नहीं पहुंच पाया है. हालांकि, इस तरह के किसी प्रोजेक्ट पर केवल फेसबुक ही नहीं आगे बढ़ रहा है, बल्कि कई अन्य कंपनियां भी हैं. एलन मस्क की स्पेस एक्स और सॉफ्टबैंक के सहयोग से संचालित वनवेब जैसी अन्य कंपनियां भी इस दिशा में प्रयासरत हैं.

Next Article

Exit mobile version