एग्जाम एक्सप्रेस : परीक्षार्थीगण कृपया ध्यान दें, जानें एक्सपर्ट व्‍यू और ऐसे करें आरआरबी एग्जाम की तैयारी

आरआरबी की ओर से ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 1.23 लाख पदों (पूर्व में 90 हजार) के एग्जाम का सिग्नल हो चुका है. 9 अगस्त से ग्रुप-सी के लिए फर्स्ट स्टेज का एग्जाम शुरू होगा. इसमें सफल होनेवाले छात्रों को सेकेंड राउंड में जाने का अवसर प्राप्त होगा. जाहिर तौर पर इसमें शामिल होनेवाले छात्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 8:35 AM
आरआरबी की ओर से ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 1.23 लाख पदों (पूर्व में 90 हजार) के एग्जाम का सिग्नल हो चुका है. 9 अगस्त से ग्रुप-सी के लिए फर्स्ट स्टेज का एग्जाम शुरू होगा. इसमें सफल होनेवाले छात्रों को सेकेंड राउंड में जाने का अवसर प्राप्त होगा. जाहिर तौर पर इसमें शामिल होनेवाले छात्रों ने अच्छी तैयारी कर ली होगी.
अब समय है लास्ट आवर स्ट्रेटजी का, जिसे आपने आत्मसात कर लिया, तो समझिए कि रेलवे के इस ‘एग्जाम एक्सप्रेस’ में आपकी सीट कन्फर्म है. तो समझने की कोशिश करते हैं कि क्या है इस परीक्षा की रूपरेखा और कैसी होनी चाहिए आपकी रणनीति.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) पहली बार सबसे बड़ी ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने जा रहा है. छात्रों के लिए सबसे खुशी की बात है कि ग्रुप-सी के 26502 पदों को बढ़ाकर 60,000 कर दिया गया है.
यानी अब यह परीक्षा कुल 1.23 लाख पदों (करीब 63 हजार ग्रुप-डी और 60,000 हजार ग्रुप-सी) के लिए होगी. परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले चरण में ग्रुप-सी की परीक्षा असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन के पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) ली जायेगी, जो 9 अगस्त से शुरू होकर विभिन्न तिथियों में होगी. हिंदी व इंग्लिश सहित 15 भाषाओं में परीक्षा 21 शहरों में होगी.
जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों की भारी संख्या होने से परीक्षा एक दिन में तीन पालियों में होगी. उम्मीदवारों ने अब तक अपना परीक्षा पास प्राप्त कर लिया होगा, जिसमें उन्हें मालूम हुआ होगा कि परीक्षा किस शहर में, किस पाली में और किस तिथि को है.
अब बारी है इ-कॉल लेटर प्राप्त करने की, जो परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व डाउनलोड कर सकेंगे. यानी 9 अगस्त को होनेवाली परीक्षा के लिए छात्र 5 अगस्त को इ-कॉल लेटर प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों को परीक्षा पास में मॉक-टेस्ट का एक लिंक भी भेजा गया है, जिसमें उन्हें एग्जाम पैटर्न का अंदाजा हो गया होगा
इन पदों के लिए देशभर से करीब पौने तीन करोड़ लोगों ने आवेदन किया था. इनमें से लगभग 2.37 करोड़ आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. यानी इतने अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. संभवत: नवंबर में ग्रुप-सी के पहले चरण का परिणाम आने के बाद द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि घोषित की जायेगी. जबकि ग्रुप-डी के नोटिफिकेशन के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
उपलब्ध होगा आंसर-की
पहले चरण की परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद छात्रों को आरआरबी द्वारा ऑनलाइन आंसर-की उपलब्ध कराने की जानकारी है, जिससे वे अपने दिये गये जवाब को क्रॉस चेक कर अपने संभावित स्कोर जान सकेंगे तथा पिछले वर्ष के कट-ऑफ से तुलना कर क्वालिफाइ होने की संभावना का अंदाजा लगा सकेंगे. पिछले वर्ष 21 शहरों में से उच्चतम कट-ऑफ रांची शहर का 71.81 रहा, जबकि इसके मुकाबले पटना व मुजफ्फरपुर का 52.77 तथा सबसे कम बेंगलुरु का 42.07 रहा.
परीक्षा के पूरे चरण को ऐसे समझें
यह परीक्षा तीन चरणों में होगी – फर्स्ट राउंड सीबीटी, सेकेंड राउंड सीबीटी (पार्ट-ए व पार्ट-बी) तथा कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट. अगली परीक्षा में शामिल होने के लिए इस परीक्षा में उम्मीदवारों को न्यूनतम कट-ऑफ मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है.
इसका परिणाम संभवत: नवंबर में आयेगा. इसमें चयनित अभ्यर्थी (अनुमानित श्रेणीनुसार तय पदों से 15 गुना) दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा दो भागों में देंगे. दोनों भागों में शॉर्ट लिस्टेड (अनुमानित 8 गुना) छात्रों को एप्टीट्यूड टेस्ट यानी साइको में बैठने का मौका मिलेगा. एप्टीट्यूड टेस्ट क्वालिफाइ करने के लिए 42 अंक लाना होगा. हालांकि पार्ट-बी में सभी जाति के छात्रों को न्यूनतम 35% क्वालिफाइंग मार्क्स सेक्योर करना होगा. यह सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का है.
सेकेंड राउंड में केवल पार्ट-ए में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. यानी फाइनल मैरिट लिस्ट पार्ट-ए के 70% अंक और एप्टीट्यूड टेस्ट के 30% अंक को मिला कर बनेगी. इन्हीं शॉर्ट लिस्टेड छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉल किया जायेगा.
पहला चरण
CBT सिलेबस
का प्रारूप
मैथमेटिक्स
20 अंक
जेनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग
25 अंक
जेनरल साइंस
20 अंक
जेनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स
10 अंक
कुल 75 अंक
मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स
चयन प्रक्रिया
के 4 चरण
फर्स्ट राउंड
सीबीटी
सेकेंड राउंड
सीबीटी (पार्ट-A व पार्ट-B)
कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (AT)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ग्रुप-C सीबीटी : खास तथ्य
60 मिनट का होगा ऑनलाइन एग्जाम.
20 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा स्क्राइब के उम्मीदवारों को.
75 प्रश्नों के देने होंगे जवाब.
4 विकल्प होंगे एक सवाल में, जिनमें एक सही जवाब होगा.
1/3 अंक काटे जायेंगे 1 गलत जवाब के लिए.
15 गुना सफल छात्रों को (श्रेणीवार 26,502 पदों के मुकाबले) द्वितीय चरण की परीक्षा में मिलेगा प्रवेश.
आरआरबी का महाकुंभ
2.37 करोड़ आवेदन कुल पदों के लिए आये.
1,22,907 कुल पद (ग्रुप-C और ग्रुप-D के लिए)
62,907 पद ग्रुप-D के लिए निर्धारित.
60,000 पदों (ग्रुप-C) के लिए पहले चरण में होगी परीक्षा.
47.56 लाख ग्रुप-C के लिए आये आवेदन.
10 लाख पेड़ बचेंगे ऑनलाइन एग्जाम से.
(पदों में वृद्धि के बाद ग्रुप सी के दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग पदों की संख्या दोबारा घोषित होगी.)
ऑनलाइन एग्जाम से जुड़ीं अहम तकनीकी बातें
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित है.
कंप्यूटर स्क्रीन पर एक समय पर सिर्फ एक ही प्रश्न प्रदर्शित होगा, जिसके 4 विकल्प होंगे.
हर प्रश्न के अंक दाहिनी ओर ऊपर की तरफ प्रदर्शित होंगे. दाहिनी ओर ऊपर शेष समय प्रदर्शित होता रहेगा.
परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार किसी भी क्रम में प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं.
परीक्षार्थियों को रफ वर्क के लिए कागज प्रदान किया जायेगा, जिसे हॉल से निकलते समय जमा करना होगा.
किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपके अनुसार उचित/सही विकल्प के सामने की बटन को क्लिक करना है. विकल्प चुनने पर बटन रोशन हो जायेगी और उसे ही आपके द्वारा दिया गया उत्तर माना जायेगा.
यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते, तो आप उसके किसी भी विकल्प को उत्तर के रूप में क्लिक न करें. आप सीधे ‘Next’ बटन क्लिक कर सकते हैं.
पहले से चुने गये किसी विकल्प को निरस्त करने के लिए परीक्षार्थी को ‘Clear Response’ बटन पर क्लिक करना है.
आप प्रश्न पत्र जमा करने के पहले प्रश्नों का पुनर्विलोकन करने के लिए उन्हें ‘Bookmark’ कर सकते हैं.
प्रश्न पत्र में आगे या पीछे जाने के लिए Previous/ Next को क्लिक कर सकते हैं या फिर सीधे प्रश्न पत्र अनुसार सारांश पटल में प्रदर्शित प्रश्न क्रमांक को क्लिक कर सकते हैं.
परीक्षार्थी अपने द्वारा चुने गये किसी भी विकल्प को केवल ‘Submit’ क्लिक करने के पहले तक बदल सकते हैं.
प्रश्नपत्र पर लौटने के लिए ‘Go to Test’ पर क्लिक कर सकते हैं या प्रश्न पत्र जमा करने के लिए ‘Finish’ पर क्लिक कर सकते हैं.
जमा होने के बाद ‘Thank You’ संदेश दिखाई देगा.

Next Article

Exit mobile version