श्रव्य तकनीक को लेकर अमेजन, एप्पल और गूगल में लगी है होड़

अब यह होता दिखायी दे रहा है कि जहां पर डोपलर ने काम छोड़ दिया था, अमेजन, एप्पल और गूगल के पास वहीं से शुरू करने के लिए उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाएं हैं. सूत्रों का कहना है कि ये तीनों कम्पनियां उन उत्पादों पर काम कर रही हैं, जो सुनने की क्षमता में वृद्धि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 8:30 AM
अब यह होता दिखायी दे रहा है कि जहां पर डोपलर ने काम छोड़ दिया था, अमेजन, एप्पल और गूगल के पास वहीं से शुरू करने के लिए उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाएं हैं. सूत्रों का कहना है कि ये तीनों कम्पनियां उन उत्पादों पर काम कर रही हैं, जो सुनने की क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ, हाई-एंड हेडफोन की एक जोड़ी के रूप में मनोरंजन भी करे.
चूंकि इन तीनों ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी शामिल होने की योजना की घोषणा की है, इसलिए वे आसानी से ऑक्सीजन संतृप्ति को मापने और फिटनेस और स्वास्थ्य निगरानी वाले सेंसर इससे जोड़ सकते हैं. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में कुछ साल लग सकते हैं.
लेकिन कोई भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहता और इस उत्पाद को आमजनमानस के बीच ले जाने के लिए प्रयासरत हैं. एक तरह से, यह उत्पाद कान के भीतर रखे कंप्यूटर होंगे, जिनके रहते हाथ में हर वक्त फोन लिए रहना मजबूरी नहीं होगी. डोपलर के ऑडियो इंजीनियरिंग के पूर्व प्रमुख गिंट्स क्लिमेनिस कहते हैं, ‘हमारा उद्देश्य जनता के बीच स्मार्टफोन का उपयोग घटाने का है.
हालांकि, स्मार्टफोन का उपयोग शायद पूरी तरह से कभी नहीं खत्म होगा, लेकिन आवाज के माध्यम से नियंत्रण और श्रवण क्षमता का संयोजन किसी भी त्वरित स्थिति के लिए प्राथमिक जरूरत बन सकता है.’

Next Article

Exit mobile version