निवेश के फैसलों में महिलाओं की भागीदारी जरूरी

प्रियंका महेश्वरी, निदेशक, वेदांत एसेट महिलाओं को वित्तीय निवेश और इसके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि प्राय: देखा जाता है कि मूलत: निवेश के सारे मसले पुरुष देखते हैं और इससे संबंधित सारे फैसले वे ही लेते हैं. घर की महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं होती. या तो वे इससे अनभिज्ञ होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 9:30 AM
प्रियंका महेश्वरी, निदेशक, वेदांत एसेट
महिलाओं को वित्तीय निवेश और इसके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि प्राय: देखा जाता है कि मूलत: निवेश के सारे मसले पुरुष देखते हैं और इससे संबंधित सारे फैसले वे ही लेते हैं. घर की महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं होती. या तो वे इससे अनभिज्ञ होती हैं या उनकी रुचि इसमें न के बराबर होती है.
नतीजा यह होता है कि घर में किसी प्रकार की दुर्घटना या आर्थिक मुसिबत के समय जानकारी के अभाव होने की वजह से उन्हें इसके लिए किसी और पर आश्रित होना पड़ता है या दिक्कतों से गुजरना पड़ता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि महिलाओं को अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए निवेश के संबंध में न सिर्फ रुचि रखनी चाहिए बल्कि पूरी जानकारी भी उन्हें होनी चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें किसी दूसरे के मोहताज बनना न पड़े.
छुपी होती हैं विशेषताएं
महिलाओं में कुछ विशेषताएं होती हैं, जिसका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से वे इसका उपयोग करतीं रहतीं हैं. चाहे वह घर संवारने से लेकर छोटी बचत करते हुए बच्चों सहित पूरे परिवार की देखभाल करना हो, विपरीत परिस्थितियों में परिवार को दृढ़ता प्रदान करना हो या फिर बाजार में पूरे मोलभाव कर सामानों की खरीदारी करना आदि. जिस तरह वे बच्चों व परिवार की देखभाल करती हैं, उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करतीं है, उसी तरह वे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतर फिनांसियल प्लानिंग बड़ी की सरलता से कर सकतीं हैं. जैसे कि बच्चों के भविष्य के लिए कौन सा निवेश विकल्प बेहतर होगा, इसका चयन वो कर सकतीं हैं.
आज बढ़ती हुई मंहगाई के दौर में बच्चों की शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी रिटायरमेंट की जिंदगी के लिए कितना निवेश करना उनके परिवार के लिए करना कितना फायदेमंद होगा, इसका निर्णय व चयन भी वो कर सकतीं हैं. और परिवार में आ रही आमदनी का खर्च का संतुलन बना कर बचत करते हुए एक अच्छा निवेश का विकल्प तैयार कर सकतीं हैं.
कैरियर भी बना सकतीं हैं इसमें
आज महिलाएं तेजी से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. वित्तीय क्षेत्र में भी इनके लिए अपार संभावनाएं हैं. फिनांसियल प्लानिंग के क्षेत्र में जुड़ कर वे न सिर्फ अपना कैरियर बना सकती हैं, बल्कि परिवार में आय का स्रोत बन सकती हैं और अपने जैसे अन्य महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में उनकी सहायता कर सकतीं हैं.
छोटी अवधि के कोर्स हैं उपलब्ध
महिलाओं को फिनांसियल प्लानिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने आत्म विश्वास को जगाना होगा और मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है.
इसके लिए उन्हें अपने दैनिक गृह कार्यों में से समय निकाल कर इससे संबंधित छोटी अवधि के फिनांसियल कोर्स कर लेना चाहिए. इससे उनमें वित्तीय जगत की जानकारी तो होगी ही, साथ ही उनमें सही फैसले लेने की क्षमता में वृद्धि होगी. वित्तीय क्षेत्र में नॉमिनी के महत्व को समझ सकेंगी. बैंकिंग में रुचि बढ़ेगी. इससे वे पूरी तरह तैयार हो जायेंगी और उनको कभी कोई गलत प्रोडक्ट नहीं बेच सकता है. ठगी से खुद व पूरी परिवार को बचा सकेंगी.

Next Article

Exit mobile version