व्‍हॉट्सएप का मल्टी शेयर फीचर अपग्रेड, जानें

फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाॅट्सएप ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अपने मल्टी-शेयर फीचर को अपग्रेड कर दिया है. फीचर के अपग्रेड होने के बाद थर्ड पार्टी एप्स से किसी टेक्स्ट को दो या उससे अधिक यूजर के साथ शेयर करने पर व्हाॅट्सएप अब यूजर को सबसे पहले उसका प्रीव्यू दिखायेगा. फिलहाल यह फीचर व्हाॅट्सएप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 6:36 AM
फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाॅट्सएप ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अपने मल्टी-शेयर फीचर को अपग्रेड कर दिया है. फीचर के अपग्रेड होने के बाद थर्ड पार्टी एप्स से किसी टेक्स्ट को दो या उससे अधिक यूजर के साथ शेयर करने पर व्हाॅट्सएप अब यूजर को सबसे पहले उसका प्रीव्यू दिखायेगा. फिलहाल यह फीचर व्हाॅट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.366 पर ही उपलब्ध है.
उम्मीद है कि इस मल्टी-शेयर फीचर को जल्द ही सभी यूजर के लिए जारी कर दिया जायेगा. इसके अलावा व्हाॅट्सएप में नया जीआईएफ सर्च इंटरफेस और यूजर के पसंदीदा स्टीकर को सर्च करने का फीचर भी जोड़ा जायेगा. प्रीव्यू फीचर लाने का उद्देश्य यूजर को इस बात से अवगत करना है कि वह अन्य यूजर्स के साथ क्या शेयर कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version