भिखारी ठाकुर की 131वीं जयंती पर कल्‍पना पटवारी जारी करेंगी उनसे जुड़े ”दुर्लभ संग्रह”

भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 131वीं जयंती के मौके पर भोजपुरी गायिका कल्‍पना पटवारी एक ऑडियो-विजुअल रिलीज करने जा रही हैं. कल्‍पना पटवारी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि इस ऑडियो-विजुअल के माध्‍यम से लोग भिखारी ठाकुर से जुड़ी कई अनसुनी बातें जान पायेंगे. कल्‍पना पटवारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 8:56 AM

भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 131वीं जयंती के मौके पर भोजपुरी गायिका कल्‍पना पटवारी एक ऑडियो-विजुअल रिलीज करने जा रही हैं. कल्‍पना पटवारी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि इस ऑडियो-विजुअल के माध्‍यम से लोग भिखारी ठाकुर से जुड़ी कई अनसुनी बातें जान पायेंगे. कल्‍पना पटवारी ने यह ऑडियो-विजुअल अपने प्रोडक्‍शन हाउस ‘म्‍यूजिकबॉक्‍स’ और भिखारी ठाकुर के पोते राकेश ठाकुर के साथ मिलकर बनाया है. इसे आज 10.30 बजे रिलीज किया जायेगा.

इस ऑडियो-विजुअल के जरिये लोग भिखारी ठाकुर की अनूठी छवि, उनके प्रदर्शन परिधान और भारतीय लोक संस्‍‍कृति के बारे में जानेंगे. कल्‍पना पटवारी का मानना है कि यह दुर्लभ संग्रह केवल उनके जुनून का हिस्सा नहीं है बल्कि बिहार की विरासत है.

कल्‍पना पटवारी ने यह संग्रह पिछले दिसंबर 2017 में एकत्र किये थे जब वे छपरा के कुतुबपुर में अपने म्‍यूजिकल ड्रॉक्‍यूमेंट ‘गंगास्‍नान’ के लिए शूट करने गई थीं. उन्‍होंने यह ड्रॉक्‍यूमेंट अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार लुइज़ बैंक्‍स ( भारतीय संगीत उद्योग के समर्थक) के साथ मिलकर बनाया था. यह साल 2019 में इलाहाबाद में महाकुंभ के मौके पर जारी किया जायेगा.

हाल ही में उन्‍होंने अपना दूसरा भोजपुरी म्‍यूजिकल कलेक्‍शन ‘The Legacy of Bhikhari Thakur’ VOL:2’ जारी किया था जो 108 वर्षीय रामाज्ञा राम की सुनहरी आवाज में विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय डिजीटल साइट्स और उनके यूट्यूब चैनल MUSIC BOX में मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version