टैग क्यों किया

सतयुग, द्वापर, त्रेता, कलयुग, भटयुग के बाद अभी फ़ेसबुकिया युग चल रहा है. जो फेसबुक पर नहीं है, वह आउटडेटेड है. और जो आउटडेटेड है, वह वास्तव में है ही नही. वस्तुतः थोबड़ापोथी पर उपस्थिति व्यक्ति के जीवित होने का प्रमाण पत्र है. अब जब यह थोबड़ापोथी जीवित होने का प्रमाण पत्र है, तो लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 9:05 AM
सतयुग, द्वापर, त्रेता, कलयुग, भटयुग के बाद अभी फ़ेसबुकिया युग चल रहा है. जो फेसबुक पर नहीं है, वह आउटडेटेड है. और जो आउटडेटेड है, वह वास्तव में है ही नही. वस्तुतः थोबड़ापोथी पर उपस्थिति व्यक्ति के जीवित होने का प्रमाण पत्र है.
अब जब यह थोबड़ापोथी जीवित होने का प्रमाण पत्र है, तो लोग एक-दूसरे को यह संदेश देने के लिए कि वे जीवित हैं-टैग कर देते हैं. सारे फसाद की जड़ बस इसी ‘टैग’ करने से शुरू होती है. यानी कि सारे फसाद की जड़ मनुष्य का ‘जीवित’ होना है.
जीवित हैं तो खुद को जीवित साबित करना भी जरूरी है और खुद को जीवित साबित करने के लिए दूसरे को टैग करना और भी जरूरी है. जैसे ही आपने किसी को टैग किया, अगला समझ जाता है कि आप जीवित हैं. अब तो लोग सोते-जागते, संडास चिंतन करते, हर-पल हर-क्षण एक-दूसरे को टैग कर रहे हैं. आवश्यकता से अधिक टैगियाने के कारण टैगित व्यक्ति खीझ भी निकालता है. साहित्यकार मित्र टाइमलाइन पर जाकर प्रतिक्रिया देते हैं. साहित्येतर सामग्री में मुझे टैग न करें. इस प्रकार के संदेश में एक अप्रत्यक्ष चेतावनी रहती है कि ज्यादा टैग करोगे तो अमित्र कर दिये जाओगे. बुद्धिजीवी वर्ग के लोग इस प्रकार से चेतावनी देते हैं – ‘सिर्फ सामाजिक सरोकारों से संबंधित विषयों में ही मुझे टैग करें.’
हमारे एक लेखक मित्र गाहे-बगाहे मुझे टैग करते रहते हैं. थोबड़ापोथी का वर्चुअल वाल मेरी व्यक्तिगत संपत्ति है और किसी को भी मुझे टैग करने से पहले मेरी अनुमति लेनी चाहिए, ऐसा मेरा मानना है, पर मित्र लोग कहां मानते हैं. टैग करने के बाद इनबॉक्स में एक मैसेज आ जाता है – ‘एक धांसू पोस्ट पे टैग किया है, लाइक और कमेंट की आशा में.’
यानी कि जबरन लाइक और कमेंट करवाने का खेल चल पड़ा है. लाइक और कमेंट के खेल में एक चेन मार्केटिंग कंपनी ने जम कर पैसा बनाया और नौ दो ग्यारह हो लिया.
थोबड़ापोथी की एक महिला मित्र एक कार्यक्रम में मिलीं. पहला प्रश्न उन्होंने ठोका- ‘आप मेरी किसी भी पोस्ट को कभी लाइक क्यों नहीं करते?’
मैंने बात बदलने के गरज से कहा- ‘आप तथा आपकी पोस्ट पर तो 1008 लाइक भी कम पड़ जाये, बस मैं सोशल मीडिया पे थोड़ा कम सक्रिय रहता हूं.’
‘क्यों झूठ बोलते हैं, रात के दो-दो बजे तक आप थोबड़ापोथी पर लॉगिन दिखते हैं.
मैंने पिंड छुड़ाने के लिए कहा- ‘मोहतरमा भविष्य में आपकी हर पोस्ट को बिना नागा लाइक करूंगा.’
‘और कमेंट?’
‘जी हां, हर पोस्ट पर कमेंट भी जरूर मारूंगा.’
हालांकि कुछ लोग टैग करके बिजनेस शुरू कर देते हैं. मेरी बिल्डिंग में रहनेवाली एक मोहतरमा ने घर में साड़ियों की बिक्री का काम शुरू किया तथा तरह-तरह की साड़ियों की डिजाइन के साथ मुझे टैग करना भी प्रारंभ कर दिया. एक दिन मेरे बॉस ने भी मुझ पर कमेंट मार डाला- ‘आजकल जल्दी घर जाने के चक्कर में लगे रहते हो, साड़ियों का बिजनेस शुरू किये हो क्या?’ अब इस साड़ी बेचनेवाली मोहतरमा को ब्लॉक करके राहत की सांस ले पा रहा हूं.
हालांकि रसूखवाले मित्र जब टैग करते हैं तो सुखद अनुभूति होती है. विदेश में बसे हुए या कार्यरत मित्र जब टैग करते हैं तो अच्छा लगता है. लगता है बंदा सात समंदर पार जाकर भी भूला नहीं है. वैसे भी विदेश में रहने का एडवांटेज तो बंदे को मिलना ही चाहिए. जब दिल्लीवाले टैग करते हैं तब तो सीना छप्पन इंच चौड़ा हो जाता है. गर्व की अनुभूति होती है.
लगता है कि अपनी पहुंच दिल्ली तक है. किसी पत्र-पत्रिका के संपादक जब टैग करते हैं, तब तो मैं सातवें आसमान पर पहुंच जाता हूं. खुद को धर्मवीर भारती नहीं तो कम से कम उनका वंशज तो मानने ही लगता हूं. मेरठवाले जब टैग करते है तो विश्वास हो जाता है कि मेरा व्यंग्य संग्रह अब छप जायेगा. कोई ब्यूरोक्रेट या अधिकारी जब मुझे टैग करते हैं तो मैं खुद को पावरफुल समझने लगता हूं. किसी को भी ‘देख लेने’ वाली फीलिंग से मन लबरेज हो जाता है.
तो टैग के खेल की असलियत भी यही है. एक-दूसरे को लोग झेल रहे हैं. तू मेरी पोस्ट लाइक कर, मैं तेरी लाइक करता हूं. तू मेरी रचना पर कमेंट कर, मैं तेरी रचना पर करता हूं. तू मुझे प्रेमचंद की परंपरा का बता, मैं तुझे रेणु का उत्तराधिकारी घोषित करता हूं. तो भैया, एक-दूसरे को भ्रम में रखने में बुरा क्या है? टैगियाते रहिए.
—अभिजीत कुमार दुबे

Next Article

Exit mobile version