शहीद चानकु महतो की जयंती आज, 15 मई 1856 काे अंग्रेजों ने दी थी फांसी

शैलेंद्र महता अंग्रेज शासकाें ने संथाल विद्राेह के दाैरान 1856 में चानकु महताे काे गाेड्डा में फांसी के फंदे पर झुला दिया था. चानकु महताे जैसे प्रमुख शहीद का नाम सरकारी दस्तावेजाें में उपलब्ध है. 1594 में मानसिंह काे बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया था आैर राजमहल में नयी राजधानी बसायी गयी थी. अगम्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 12:05 AM

शैलेंद्र महता

अंग्रेज शासकाें ने संथाल विद्राेह के दाैरान 1856 में चानकु महताे काे गाेड्डा में फांसी के फंदे पर झुला दिया था. चानकु महताे जैसे प्रमुख शहीद का नाम सरकारी दस्तावेजाें में उपलब्ध है. 1594 में मानसिंह काे बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया था आैर राजमहल में नयी राजधानी बसायी गयी थी. अगम्य क्षेत्र हाेने के कारण यहां मुगल शासन स्थापित नहीं कर सके.
फिर भी मुगल शासक यहां फाैजी भेजा करते थे. काफी पूर्व संथालाें के साथ-साथ कुड़मी जाति के लाेग वर्तमान गाेड्डा जिला में बसने लगे थे. गाेड्डा पाेड़ेयाहाट, महगामा, जामताड़ा आदि क्षेत्राें में इनकी बड़ी आबादी है.
कौन हैं चानकु महताे : चानकु महताे का जन्म नौ फरवरी 1816 को गाेड्डा स्थित रांगामाटिया गांव में हुआ था. वह अपने आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के प्रधान थे. साथ ही उस गांव की सामूहिक गतिविधियाें का नेतृत्व करते थे. वे कुड़मी समाज के परगनैत थे. परगनैत कई गांवाें का प्रधान कहलाते हैं. उस समय देश में अंग्रेजों का शासन था.
अंग्रेजाें द्वारा मूल रैयताें से जमीन छीनी जा रही थी और बाहर से आये महाजनाें के नाम पर स्थानांतरित किया जा रहा था. साथ ही स्थानीय लोगों की परंपरागत अधिकाराें का हनन किया जा रहा था. इसके खिलाफ चानकु महताे ने मूल रैयताें काे संगठित किया. यही स्थिति राजमहल पहाड़ी के पूर्वी भाग में बसे संथाल जनजाति के लोगों के बीच थी.
वहां सिदो-कान्हू के नेतृत्व में संथाल आदिवासी रैयत अंग्रेजाें, महाजनाें के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे. चानकु महताे ने सिदो-कान्हू के नेतृत्व काे मानते हुए अपने आंदाेलन काे संथाल विद्राेह के साथ जाेड़ा आैर जगह-जगह सभा आयाेजित कर अंग्रेज शासकाें काे ललकारने लगे. इसी बीच उन्हें आंदाेलनकारी साथी बैजल साेरेन (गांव कालाझाेर, सुंदर पहाड़ी) का साथ मिला.
बैजल साेरेन के पिता ने एक महाजन से लोन लिया था. लोन वापस कर दिया था. मगर महाजन जबरन पैसा वसूलता था. एक दिन उस महाजन काे लाेन वापस करने के बहाने बुलाया. फिर बैजल साेरेन आैर चानकू महताे ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अंग्रेज शासक सचेत हाे गये. बैजल साेरेन काे अाजीवन कारावास की सजा दी गयी थी.
मगर चानकु महताे अंग्रेजाें की पकड़ से बाहर थे. ब्रिटिश सैनिकाें ने गाेड्डा के ईद-गिर्द के गांवाें काे नष्ट कर दिया था. कई गांव जला दिये थे. चानुक महताे काे बागी करार दिया गया था.
चानकु महताे ने की थी बड़ी सभा : चानकु महताे के नेतृत्व में 1855 के अश्विन महीना में गाेड्डा (बारकाेप स्टेट) के साेनार चक में एक बड़ी सभा आयोजित की गयी थी. इसमें खेताेरी जाति के नेता राजवीर सिंह समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए थे. गाेड्डा के नायब प्रताप नारायण ने इसकी सूचना अंग्रेज शासकाें को दे दी.
ब्रिटिश सेना, घुड़सवार आैर नायब के सिपाही ने सभास्थल को घेर लिया. इसके बाद ब्रिटिश सैनिकों ने सभा में मौजूद लोगों पर बंदूक से गाेली चलानी शुरू कर दी. वहां मौजूद आंदाेलनकारी ब्रिटिश सैनिकों पर तीर बरसाने लगे. इसमें दाेनाें तरफ से कई लाेग मारे गये. आंदाेलनकारियाें ने नायब प्रताप नारायण पर चढ़ाई कर दी, जिसमें वह मारा गया.
इस युद्ध में राजवीर सिंह समेत कई आंदाेलनकारी भी मारे गये. साेनार चक रणक्षेत्र से दाे किलाेमीटर दूर बाड़ीडीह नामक गांव से चानकू महताे काे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें 15 मई 1856 काे गाेड्डा के राजकचहरी स्थित कझिया नदी किनारे सरेआम फांसी पर लटका दिया गया.
(लेखक पूर्व सांसद सह झारखंड आंदाेलनकारी हैं)

Next Article

Exit mobile version