हमले की शुरुआत पाकिस्तान ने की

बी बालाकृष्णन पूर्व एंबेसडर पाकिस्तान ने जिस तरह से हमले किये हैं और हमारे लड़ाकू विमानों को मारा है, इससे साफ समझ में आता है कि दोनों देशों के बीच स्थितियां काफी नाजुक हैं. हमने पाकिस्तान के हर हमले का जवाब बड़े सूझ-बूझ और रणनीतिक तरीके से दिया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 7:05 AM
an image
बी बालाकृष्णन
पूर्व एंबेसडर
पाकिस्तान ने जिस तरह से हमले किये हैं और हमारे लड़ाकू विमानों को मारा है, इससे साफ समझ में आता है कि दोनों देशों के बीच स्थितियां काफी नाजुक हैं.
हमने पाकिस्तान के हर हमले का जवाब बड़े सूझ-बूझ और रणनीतिक तरीके से दिया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारी सेना इस बार भी पाकिस्तान को बख्शेगी नहीं और हर हाल में उसको सख्त जवाब देगी. भारती सेना दुनिया की सक्षम सेनाओं में एक है और पाकिस्तान के मुकाबले तो हम और भी मजबूत हैं. वह चाहे थल सेना हो, जल सेना हो या फिर वायु सेना हो, हमारी तीनों सेनाओं अपने-अपने फन में महारत रखती हैं और युद्ध जैसी स्थिति में भी ये सेनाएं अपने पराक्रम का प्रदर्शन करती हैं. इस मामले में देश निश्चिंत है कि हमारी रक्षा की जिम्मेदारी एक सशक्त सेना के हाथ में है. अभी तो हवाई हमले हो रहे हैं, जिसका बहुत मुस्तैदी से हम जवाब दे रहे हैं.
अगर सचमुच पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय पाइलट है, तो अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, पाकिस्तान को चाहिए कि रेड क्रॉस के जरिये उस पाइलट की सारी डिटेल्स भारत को मुहैया कराये और उस पाइलट को वापस भेजे. भारत ने पहले हमला नहीं किया है, भारत ने तो सीमा पार छुपे आतंकवादियों के अड्डे पर हमला किया था, न कि पाकिस्तान की सेना पर. ऐसे में पाकिस्तान को हमला नहीं करना चाहिए था, बल्कि अपने यहां पल रहे आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
लेकिन वह नहीं माना और उसने हमारे सेना को लक्ष्य बनाकर हमला कर दिया. इस तरह दोनों तरफ से हमले शुरू हो गये. भारतीय सेना ने उसके एक विमान को मार गिराया. हालांकि, हमारे भी दो विमानों का नुकसान हुआ है. अभी कुछ भी ठोस कह पाना जल्दबाजी होगी.
Exit mobile version