ये है भारत के पांच सबसे स्वच्छ शहर

स्थान शहर अंक ( कुल 5,000) 1. इंदौर 4,659 2. अंबिकापुर 4,394 3. मैसूर 4,379 4. उज्जैन 4,244 5. नयी दिल्ली (एनडीएमसी) 4,191 बिहार के शहर पिछड़े स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की रिपोर्ट कहती है कि स्वच्छता के पैमाने पर बिहार के कई शहर बेहद पिछड़े हैं. स्वच्छता को लेकर जागरुकता की कमी की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 8:44 AM
स्थान शहर अंक ( कुल 5,000)
1. इंदौर 4,659
2. अंबिकापुर 4,394
3. मैसूर 4,379
4. उज्जैन 4,244
5. नयी दिल्ली (एनडीएमसी) 4,191
बिहार के शहर पिछड़े
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की रिपोर्ट कहती है कि स्वच्छता के पैमाने पर बिहार के कई शहर बेहद पिछड़े हैं. स्वच्छता को लेकर जागरुकता की कमी की वजह से यह राज्य 24वें स्थान पर है. वहीं राजधानी (पटना) इस सर्वेक्षण में 100 सबसे साफ शहरों में जगह बना पाने में असफल रही है और इस वर्ष उसे 318वां (425 शहरों में) स्थान मिला है. वर्ष 2016 में 73 शहराें के लिए हुए पहले सर्वेक्षण में पटना 70वें, 2017 में 434 शहरों में 262वें और 2018 में 500 शहरों में 312वें स्थान पर रहा था.
शीर्ष सौ में झारखंड के शहर
शहर स्थान अंक
जमशेदपुर 15 3,806
रांची 46 3,319
धनबाद 56 3,190
हजारीबाग 64 3,113
चास 66 3,096
मानगो 95 2,898

Next Article

Exit mobile version