माउंटबेटन का प्रयास था कि कश्मीर पाकिस्तान में शामिल हो जाए, जिन्ना से भी की थी बात

माउंटबेटन को लगा कि यदि कश्मीर में जनमत संग्रह होगा तो उसका नतीजा भारत के हक में ही होगा. इसके बाद माउंटबेटन लाहौर गये और वहां उन्होंने जिन्ना से मुलाकात की. जिन्ना ने सुझाव दिया कि दोनों देशों की सेनाओं को कश्मीर से हट जाना चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि यदि आप भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 11:22 AM
an image

माउंटबेटन को लगा कि यदि कश्मीर में जनमत संग्रह होगा तो उसका नतीजा भारत के हक में ही होगा. इसके बाद माउंटबेटन लाहौर गये और वहां उन्होंने जिन्ना से मुलाकात की. जिन्ना ने सुझाव दिया कि दोनों देशों की सेनाओं को कश्मीर से हट जाना चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि यदि आप भारत की सेना नहीं हटायेंगे तो दोनों के बीच किसी भी प्रकार की बात संभव नहीं होगी.

नेशनल कंटेंट सेल

भारत विभाजन के पूर्व ब्रिटेन के आखिरी वायसराय और गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन ने पूरा प्रयास किया कि कश्मीर पाकिस्तान में शामिल हो जाये. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. कबाइलियों के हमले से भी जब कश्मीर को पाकिस्तान में नहीं मिलाया जा सका, तो जनमत संग्रह की बात की जाने लगी. तब माउंटबेटन को लगा कि यदि उस कश्मीर में जनमत संग्रह होगा, जिसका विलय भारत में हो चुका है, तो उसका नतीजा भारत के हक में ही होगा. इसके बाद माउंटबेटन लाहौर गये और वहां उन्होंने जिन्ना से मुलाकात की.
जिन्ना ने सुझाव दिया कि दोनों देशों की सेनाओं को कश्मीर से हट जाना चाहिए. इस पर माउंटबेटन ने पूछा कि आक्रमणकारी कबाइलियों को वहां से कैसे हटाया जायेगा. इस पर जिन्ना ने कहा कि यदि आप उन्हें हटायेंगे, तो समझो कि अब किसी भी प्रकार की बात नहीं होगी. बता दें कि भारत के विभाजन के पहले जिन्ना कश्मीर गये थे. वहां उन्होंने यह कोशिश की थी कि कश्मीर के मुसलमान उनका साथ दें. परंतु कश्मीर के मुसलमानों ने स्पष्ट कर दिया था कि वे भारत के आजादी के आंदोलन के साथ हैं तथा द्वि-राष्ट्र सिद्धांत के विरोधी हैं. लाहौर से वापस आने पर माउंटबेटन ने सुझाव दिया कि सारा मामला संयुक्त राष्ट्र संघ को सौंप दिया जाये.

एक जनवरी, 1948 को सारा मामला संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद को सौंप दिया गया. जैसे ही मामला सुरक्षा परिषद को सौंपा गया ब्रिटेन ने भारत के विरुद्ध बोलना प्रारंभ कर दिया. ऐसा उस समय किया गया, जब भारतीय सेना आक्रमणकारियों को पूरी तरह से खदेड़ने की स्थिति में थी. ब्रिटेन व अमेरिका जानते थे कि यदि भारत ने आक्रमणकारियों को खदेड़ दिया तो कश्मीर की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी. इसलिए उन्होंने जबर्दस्त दबाव बनाकर युद्धविराम करवा दिया. युद्धविराम का नतीजा यह हुआ कि कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में बना रहा.

Exit mobile version