मोजिला-गूगल लाये नये फीचर्स, डेटा चोरी पर लगेगी रोक
वन्ना क्राई व रैन्समवेयर के हमले, फेसबुक द्वार डेटा लीक करने की खबरों के सामने आने के बाद इंटरनेट इस्तेमाल को लेकर यूजर्स की चिंताएं बढ़ गयी. यूजर्स की इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए मोजिला व गूगल जैसे विश्व के प्रमुख सर्च इंजनों ने डेटा चोरी से निपटने की कवायद शुरू कर दी […]
वन्ना क्राई व रैन्समवेयर के हमले, फेसबुक द्वार डेटा लीक करने की खबरों के सामने आने के बाद इंटरनेट इस्तेमाल को लेकर यूजर्स की चिंताएं बढ़ गयी. यूजर्स की इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए मोजिला व गूगल जैसे विश्व के प्रमुख सर्च इंजनों ने डेटा चोरी से निपटने की कवायद शुरू कर दी है.
मोजिला का प्रोटेक्शन व पासवर्ड मैनेजमेंट टूल
मोजिला ने अपने नवीनतम ब्राउजर वर्जन फायरफैक्स 70 को नये फीचर्स से अपडेट किया है. यूजर्स की सुरक्षा की दृष्टि से जोड़े गये इन नये फीचर्स में सोशल ट्रैकिंग प्रोटेक्शन, प्राइवेसी प्रोटेक्शंस रिपोर्ट व पार्सवर्ड मैनेजमेंट टूल शामिल है. ये फीचर्स डेटा लीक होने की स्थिति में यूजर्स को सतर्क करेंगे. मोजिला के सोशल मीडिया ट्रैकर को इसके एनहैंस्ड ट्रैकिंग प्रोटेक्शन में शामिल किया गया है.
इस फीचर के शामिल होने के बाद फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब व लिंक्डइन जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म से आने वाले सभी ट्रैकिंग रिक्वेस्ट रिजेक्ट या ब्लॉक हो जायेंगी. प्राइवेसी प्रोटेक्शंस रिपोर्ट उन ट्रैकर्स की सूची तैयार करेगी जिन्होंने आपकी ब्राउजिंग एक्टिविटी को एक्सेस करने की कोशिश की है. वहीं लॉकवाइज पासवर्ड मैनेजमेंट टूल आपके सेव किये गये लॉगिन डेटा के लीक होने की स्थिति में आपको अलर्ट करेगा. फायरफॉक्स 70 को विंडोज, मैक व लिनक्स प्लेटफाॅर्म के लिए लॉन्च किया गया है.
गूगल का पार्सवर्ड चेकअप टूल
सर्च इंजन गूगल ने डेटा चोरी को रोकने के लिए क्रोम 78 ब्राउजर में पासवर्ड चेकअप टूल को शामिल किया है. क्रोम 78 ब्राउजर को हाल ही में लॉन्च किया गया है.