दलों को क्यों नहीं सम्मानित किया जाये अच्छे संसदीय आचरण के लिए !

सुरेंद्र किशोर,राजनीतिक विश्लेषकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में दो राजनीतिक दलों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल और एनसीपी ने लगातार संसदीय मर्यादा का पालन किया . उनके सदस्य कभी सदन के ‘वेल’ में नहीं गये. बिहार विधान मंडल का संक्षिप्त सत्र शुरू हो रहा है. क्या कोई दल यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 4:49 AM

सुरेंद्र किशोर,राजनीतिक विश्लेषक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में दो राजनीतिक दलों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल और एनसीपी ने लगातार संसदीय मर्यादा का पालन किया . उनके सदस्य कभी सदन के ‘वेल’ में नहीं गये. बिहार विधान मंडल का संक्षिप्त सत्र शुरू हो रहा है. क्या कोई दल यहां भी ऐसी मर्यादा का पालन करेगा ? लगता तो नहीं है.

पर उम्मीद रखने में क्या हर्ज है? यदि कोई दल यह संकल्प करे कि उसके सदस्य कभी सदन के वेल में जाकर हंगामा नहीं करेंगे तो उस दल का सकारात्मक प्रचार होगा. हंगामा करने वालों को भी प्रचार मिलता है,पर वह नकारात्मक होता है.
साठ-सत्तर के दशक में संसद में अनेक प्रतिपक्षी नेतागण प्रभावकारी भूमिका निभाते थे.हालांकि, वे कभी वेल में नहीं जाते थे. इन दिनों अच्छी भूमिका वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाता है. क्या बीजेडी और एनसीपी को अच्छे संसदीय आचरण के लिए दल के रूप में कभी सम्मानित किया जायेगा?
एनसी सक्सेना की किताब
केंद्र में ग्रामीण विकास सचिव रहे एनसी सक्सेना की भारतीय प्रशासनिक सेवा की स्थिति पर एक किताब आयी है. बिहार के आइएएस अफसरों पर भी उन्होंने 1998 में बहुत ही कड़ा नोट लिखा था.सक्सेना के अनुसार इस सेवा में भी भ्रष्टाचार प्रवेश कर रहा है, पर स्थिति उतनी खराब नहीं है जितनी कल्पना की जाती है. वे लिखते हैं कि अब भी 75 प्रतिशत आइएएस अफसर इमानदारी से अपना काम कर रहे हैं.
बिहार के मुख्य सचिव रहे पीएस अप्पू ने भी इस राज्य में हुए अपने कटु अनुभवों को लिपिबद्ध किया है. यदि वरीय आइएएस अफसर अपनी सेवा के सदस्यों के बारे में कोई किताब लिखते हैं तो उससे लोगों को इस बात का पता चलता है कि कभी ‘स्टील फ्रेम’ के नाम से चर्चित इस सेवा में कितना जंग या मोरचा लग चुका है.
बिहार के अफसरों के बारे में सक्सेना ने तब लिखा था कि अफसरों में कोई कार्य संस्कृति नहीं है.जन कल्याण की कोई चिंता नहीं है.राष्ट्र के निर्माण की कोई भावना नहीं है..आदि..आदि. ऐसे में अनुमान लगा लीजिए कि सक्सेना की ताजा पुस्तक में कैसी -कैसी बातें होंगी.
घुसपैठ की समस्या
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘मैं पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार करने की इजाजत नहीं दूंगी.’ याद रहे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अवैध लोगों की पहचान के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लागू होगा. ममता जी की इस मनाही का कारण अधिकतर लोग जानते -समझते हैं.
माना जा रहा है कि ममता जी बंगलादेशी घसपैठियों के बीच के अपने वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए ही एनआरसी के खिलाफ हैं. अब देखिए पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की क्या स्थिति रही है. 1987 में पश्चिम बंगाल सरकार के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार उस राज्य में घुसपैठियों की संख्या 44 लाख थी.
1992 में केंद्र सरकार के पास जो आधारपत्र था,उसके अनुसार पश्चिम बंगाल में बंगलादेशियों की संख्या 50 लाख थी. आज की संख्या का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है. यदि इस संबंध में अदालत का कोई निर्णय होगा,या फिर पश्चिम बंगाल में सरकार अगले चुनाव में बदलेगी तो क्या होगा ?
एक भूली- बिसरी याद
पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह अपनी एसपीजी सुरक्षा को वापस कर देने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गये थे, पर वे सफल नहीं हो सके क्योंकि तब की केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा को वापस लेने के लिए राजी नहीं थी. अदालत ने कहा कि इस संबंध में कोई निर्णय सरकार ही करे.
वीपी सिंह समझते थे कि ‘मेरी जान पर कोई खतरा नहीं है.’ उल्टे उसका उन्हें नुकसान हो रहा था. यह बदनामी हो रही थी कि उनकी सुरक्षा पर सरकार बहुत अधिक खर्च कर रही है. जीवन के आखिरी वर्षों में वीपी सिंह गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. इलाज के लिए उन्हें विदेश जाना पड़ता था.उनके साथ एसपीजी के करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी विदेश जाते थे.
एक बार मीडिया में जब यह खबर आयी कि वीपी सिंह के विदेश में इलाज पर 15 करोड़ रुपये खर्च हुए तो उन्होंने इसका प्रतिवाद करते हुए पत्र लिखा. वीपी सिंह ने लिखा कि ‘मेरे इलाज पर खर्च को बढ़ा- चढ़ा कर बताया जा रहा है. 1997 में मेरे इलाज पर तथा रहने और विदेश यात्रा पर हुआ कुल खर्च एसपीजी के ग्यारह सदस्यीय दल पर हुए खर्च का सिर्फ दसवां हिस्सा था. मैंने सरकार से बार-बार एसपीजी सुरक्षा वापस लेने को कहा था. इस मुद्दे पर मैं सुप्रीम कोर्ट भी गया था, पर तत्कालीन सरकार ने मेरी बात नहीं मानी.’
और अंत में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले महीने कहा था कि जल्द ही पुलिस के काम के घंटे तय कर दिये जायेंगे. उम्मीद है कि गृहमंत्री अपने इस निर्णय को जल्द ही अमलीजामा पहनायेंगे. यदि काम के घंटे तय हो जायें और पुलिसकर्मियों के लिए अन्य सरकारी कर्मियों की तरह निर्धारित छुट्टियां भी मिलने लगें तो वे तनावमुक्त होंगे. उससे उनकी कार्य कुशलता भी बढ़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version