18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में फोन के खोने की चिंता होगी खत्म, सरकार खोजेगी मोबाइल, पोर्टल किया लॉन्च

नयी दिल्ली : सरकार ने बीते सोमवार को एक वेब पोर्टल पेश किया. यह पोर्टल आपके खोये और चोरी गये मोबाइल फोन को बंद करवाने और उसका पता लगाने (ट्रेसिंग) की सुविधा देगा. इस पहल को सितंबर में मुंबई में पेश किया गया था. 30 दिसंबर को इसे दिल्ली-एनसीआर के लिए शुरू किया गया. साल […]

नयी दिल्ली : सरकार ने बीते सोमवार को एक वेब पोर्टल पेश किया. यह पोर्टल आपके खोये और चोरी गये मोबाइल फोन को बंद करवाने और उसका पता लगाने (ट्रेसिंग) की सुविधा देगा. इस पहल को सितंबर में मुंबई में पेश किया गया था. 30 दिसंबर को इसे दिल्ली-एनसीआर के लिए शुरू किया गया.
साल 2020 में इसके देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू होने की उम्मीद है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि देश की प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्रगति को देखते हुए मोबाइल फोन की सुरक्षा जरूरी है. दिल्ली-एनसीआर के उपयोगकर्ता इस पोर्टल (www.ceir.gov.in) से अपने खोये और चोरी गये फोन को बंद कराने के लिए अनुरोध कर सकेंगे. यही नहीं, फोन को ढूंढने योग्य जानकारियां पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की जा सकेंगी. साथ ही बरामद फोन को खोला (अनलॉक) भी जा सकेगा. यह परियोजना सेंट्रल इक्युपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीइआइआर) प्रणाली द्वारा समर्थित है.
इस तरह वापस पा सकते हैं अपना मोबाइल
वेब पोर्टल www.ceir.gov.in पर लॉगइन करें
पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करें, साथ में पुलिस के पास दर्ज शिकायत की प्रति और अपना पहचान पत्र अपलोड करना होगा.
इसके आधार पर मोबाइल को बंद (ब्लॉक) कर दिया जायेगा. अगर किसी ने इस फोन को इस्तेमाल किया होगा तो उसे टावर सिग्नल के आधार पर ढूंढा जा सकता है.
आइएमइआइ नंबर की क्लोनिंग भी नहीं बचा पायेगी चोरों को
सभी फोन में पहचान के लिए इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (आइएमइआइ) नंबर होता है.यह नंबर प्रोग्राम करने लायक है और अपराधी किस्म के लोग आइएमइआइ नंबर को रि-प्रोग्राम कर देते हैं, जिस कारण आइएमइआइ की क्लोनिंग होती है. इस वजह से एक ही नंबर पर कई हैंडसेट चल रहे हैं. यदि इस तरह के आइएमइआइ को बंद किया जाता है, तो असल ग्राहकों पर भी इसका असर पड़ता है. अब जो सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, वह किसी भी व्यक्ति के फोन को बंद करने की अनुमति देता है, भले ही उसमें क्लोन किया हुआ आइएमइआइ नंबर पर हो.
नये साल में लें नये संकल्प
रहें हकीकत के करीब : लक्ष्य तय करते समय आकलन करें कि आप क्या कर सकते हैं, कब तक कर सकते हैं और कितना कर सकते हैं.
संकल्प से पहले करें प्लानिंग: जो भी संकल्प लें, उसकी पहले से प्लानिंग करें. योजनाबद्ध तरीके से लिया गया संकल्प ही लंबे समय तक बना रहेगा.
नफा-नुकसान का भी पूरा-पूरा रखें ध्यान : लक्ष्य के फायदे होंगे तो नुकसान भी. मसलन, चीनी छोड़ने के फायदे हैं, तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं.
अपना संकल्प करें शेयर : अपना संकल्प दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बतायें. एक-दूसरे को प्रेरित करने वाले दोस्त खोजें.
खुद का करें प्रोत्साहन : संकल्प पर टिकने के बाद खुद को प्रोत्साहित भी करें. नये कपड़े खरीदें या दोस्त के साथ घूमें, फिल्म देखने जाएं
चेंज पर हो नजर : छोटे लक्ष्य बनाएं और इससे हुए परिवर्तन का नोट करें. वजन कम करना है तो दो-दो किलो कम करें, सीधा 20 किलो नहीं.
कोशिश में नहीं हो कमी : संकल्प किसी कारण से बीच में टूट जाये, तो उसे पूरी तरह नहीं छोड़ें. निराशा छोड़कर उसे फिर से शुरू करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें