अब पंडितजी भी मिल रहे ऑनलाइन

पूजा-अनुष्ठान के लिए ऑनलाइन पोर्टल्स नवरात्र के साथ त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है़ ऐसे में कई लोग सुख-शांति-वैभव के लिए अपने घर, दुकान, फैक्टरी या अन्य इच्छित स्थानों पर पूजा-अनुष्ठान आयोजित कराते हैं. ऐसे मौकों पर कई बार यह देखा जाता है कि बाकी सारी तैयारियां तो समय से हो जाती हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 1:25 AM
पूजा-अनुष्ठान के लिए ऑनलाइन पोर्टल्स
नवरात्र के साथ त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है़ ऐसे में कई लोग सुख-शांति-वैभव के लिए अपने घर, दुकान, फैक्टरी या अन्य इच्छित स्थानों पर पूजा-अनुष्ठान आयोजित कराते हैं. ऐसे मौकों पर कई बार यह देखा जाता है कि बाकी सारी तैयारियां तो समय से हो जाती हैं, लेकिन पंडितजी ढूंढ़े नहीं मिलते.
वैसे, हर मर्ज की दवा बन चुके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के पास आपकी इस समस्या का भी समाधान है. आइए जानें कैसे-
अगर आपको घर में पूजा करानी है और आप पंडितजी को नहीं तलाश पा रहे हैं, तो अब आपकी समस्या इंटरनेट पर पूरी हो जायेगी़ टेक-कारोबारियों ने लोगों की जरूरत को समझते हुए पूजा-अनुष्ठान करानेवाले पंडितजी को भी ऑनलाइन पेश कर दिया है़ दरअसल, पंडितजी को उनके यजमान से मिलानेवाले ऐसे प्लेटफॉर्म तेजी से विकसित हो रहे हैं और बड़े शहरों से होते हुए छोटे शहरों में भी अपनी पैठ बना रहे हैं.
वैसे, यह जानना भी दिलचस्प है कि इन पोर्टल्स पर सिर्फ पंडितजी ही नहीं मिलते. कब किस पूजा की तिथि, मुहूर्त और समय है, यह भी पता चल जाता है. किस पूजा में कौन सी हवन सामग्री का इस्तेमाल होना है, इन वेबसाइट्स से आप यह सब भी जान सकते हैं.
बात चाहे नवारात्रि के पाठ की हो या लक्ष्मी पूजा की, शादी-विवाह हो या सत्यनारायण
कथा, बच्चे का अन्नप्राषण हो या यज्ञोपवित संस्कार, गृह प्रवेश पूजा हो या ग्रह शांति पाठ, इन पोर्टल्स के पोर्टफोलियो में हर पूजा और हर मौके के लिए पंडितजी उपलब्ध हैं. पंडित और यजमान का मेल करानेवाले स्टार्टअप्स की सूची में ‘wheresmypandit.com’,’muhurtmaza.com’,’shubhpuja.com’, ‘bookpurohit.com’, ‘onlinepanditji.net’, ‘panditbooking.com’, ‘superpandit.com’ सहित दर्जनों पोर्टल्स शामिल हैं, जो पूजा के लिए अनुरोध हासिल होने के बाद यजमान की जरूरतों और पंडित की काबिलियत के हिसाब से उन्हें तय जगह पर भेजती हैं. कुछ वेबसाइट्स ऐसी भी हैं, जिनके व्हाटसऐप नंबर पर भी आप पंडितजी को बुक कर सकते हैं.
ऐसे स्टार्टअप जहां यजमानों को घर बैठे पंडित से मिलवाने की सहूलियत दे रहे हैं, वहीं इन पर अकाउंट बना कर पंडितजी को भी यजमान तलाशने में आसानी हो रही है़.
इसी क्रम में ‘मुहूर्तमाजा’ के संस्थापक सुघोष बताते हैं कि ऑनलाइन पोर्टल्स के जरिये पंडितों को अपनी पहुंच बढ़ाने, बेहतर यजमान हासिल करने और आय में बढ़ोतरी करने में मदद मिली है़
यही नहीं, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन पोर्टल्स पर कुछ पंडित तो विदेशों में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिये ई-पूजा भी कराते हैं. अगर आपका शहर इन पोर्टल्स की सेवा पहुंच से बाहर है, आप भी ई-पूजा करा सकते हैं.
इसके लिए आपको बस जरूरत है वेब कैमरा युक्त एक कंप्यूटर या फ्रंट कैमरावाले मोबाइल फोन की. साथ ही, स्पीकर्स, माइक्रोफोन और इंटरनेट कनेक्शन की. ताकि पंडितजी जो कहें, वह आप सुन सकें और आपकी बात पंडितजी तक भी पहुंच सके.
बहरहाल, इन पोर्टल्स पर जाकर आप अपने बजट और जरूरत का पंडित बुला सकते हैं. पूजा आपको सामग्री के साथ करानी है या बिना सामग्री के, यह चुनने की आजादी भी आपको मिलती है.
वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट पोस्ट करने और दोनों तरफ से कन्फर्मेशन मिल जाने के बाद पंडितजी तय समय पर आपके घर जाकर अनुष्ठान संपन्न करा देंगे. वैसे इस क्षेत्र में बढ़ती मांग और प्रतिस्पर्द्धा को देखते हुए ऐसे स्टार्टअप्स देश भर में सुयोग्य पंडितों का पैनल तैयार करने में लगे हैं, जो देश के हर हिस्से के लोगों के लिए आवश्यकतानुसार पंडितजी उपलब्ध करा सकें.

Next Article

Exit mobile version