कुछ कारणों से नहीं देख पा रहे थे मैसेज, पर…
फेसबुक सभी की फेवरेट है. इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म को दुनिया भर के लोगों ने पसंद किया और अपनाया है. यही वजह है कि यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट सबसे ऊपर है. यूं तो इस साइट के ढेर सारे फीचर्स हैं, लेकिन फेसबुक की मैसेंजर सर्विस इन सभी में सबसे ऊपर है. इस सर्विस के माध्यम से आपस में बातचीत की जा सकती है, फोटो और मीडिया फाइल्स भी शेयर की जा सकती हैं
इस सेवा के माध्यम से कोई भी जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में है, उससे आप बात कर सकते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में तो एड नहीं होते लेकिन वे आपको मैसेज भेजना चाहते हैं. उस तरफ से तो आपको मैसेज भेज दिया जाता है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत सेटिंग्स के कारण आप उस संदेश को नहीं देख पाते. हां, मगर कुछ ट्रिक्स हैं, जिनके माध्यम से आप उस इनबॉक्स फोल्डर तक पहुंच सकते हैं, जहां ये सारे मैसेज स्टोर होते हैं. इन ट्रिक्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि किसने आपको क्या संदेश भेजा है. जानते हैं, इस सीक्रेट इनबॉक्स फोल्डर को एक्सेस करने का तरीका…
मैसेंजर एप्प
फेसबुक के इनबॉक्स मैसेंजर को देखने के लिए सबसे पहले आपको मैसेंजर एप्प ओपन करना होगा. अगर आपके फोन में ये एप्प नहीं है, तो आप इन्हें आसानी से प्ले स्टोर या किसी अन्य प्लेटफाॅर्म से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं फेसबुक द्वारा भी मैसेंजर की लिंक उपलब्ध कराई जाती है. इस सुविधा का लाभ आप भी उठा सकते हैं
सेटिंग
फेसबुक का मैसेंजर एप्प ओपन करने के बाद आपको सेटिंग पर टैप करना होगा. सेटिंग पर टैप करने के बाद ही आप सीक्रेट इनबॉक्स को देख पाएंगे.
पीपल का ऑप्शन
सेटिंग पर टैप करने के बाद आपको पीपल का ऑप्शन नजर आयेगा. इस पर क्लिक करें और प्रोसेस को आगे बढ़ाएं.
मैसेज रिक्वेस्ट ऑप्शन
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आयेंगे. इनमें से आपको मैसेज रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
सी फिल्टर्ड रिक्वेस्ट
आपको सी फिल्टर्ड रिक्वेस्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
इसे सेलेक्ट करने पर आपको वे सारे मैसेज दिख जायेंगे, जिनकी नोटिफिकेशन आपको नहीं मिली थी. तो हो गया न काम आसान.